Loading election data...

ऑफिसर्स ट्रेंनिंग एकेडमी में हुआ पासिंग आउट परेड, देश को मिले जांबाज 22 सैन्य अधिकारी

मुख्य अतिथि ने इस दौरान गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल व ब्रांच मेडल प्राप्त किये कैडेट्स को मेडल पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान गया ओटीए से शनिवार को 22 सैन्य अधिकारियों ने पास आउट किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2020 9:53 AM

गया. शनिवार की सुबह गया के ऑफिसर्स ट्रेंनिंग एकेडमी में पासिंग आउट परेड व पिपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया.

सबसे पहले डिप्टी कमांडेंट ने ओटीए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव (अति विशिष्ट सेवा मेडल सेवा मेडल एवं बार ) की अगवानी की गयी और उनका भव्य स्वागत किया गया.

इसके बाद परेड ग्राउंड पर कमांडेंट ने परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया. कैडेट्स ने मार्च पास्ट किया.

कैडेट्स ने मुख्य अतिथि ओटीए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव को सलामी दी. माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट द्वारा राष्ट्रीय ध्वज, सेना ध्वज, ओटीए ध्वज के साथ फ्लाइंग फास्ट किया गया.

मुख्य अतिथि ने इस दौरान गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल व ब्रांच मेडल प्राप्त किये कैडेट्स को मेडल पहनाकर सम्मानित किया.

इस दौरान गया ओटीए से शनिवार को 22 सैन्य अधिकारियों ने पास आउट किया. ये सभी आज से देश की सेवा को समर्पित हुए.

पास आउट हो रहे सैन्य अधिकारियों को शपथ दिलायी गयी व पिपिंग सेरेमनी के साथ पासिंग आउट परेड संपन्न हुआ.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version