14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डेहरी महिला सिपाहियों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, हैरत भरी नजरों से देखते रहे लोग

मौके पर बिहार पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण आलोक राज आलोक राज ने प्रशिक्षु महिला सिपाहियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर पुलिसिंग के लिए बेहतर प्रशिक्षित पुलिस जरूरी है. प्रशिक्षण में जितना ज्यादा पसीना बहेगा, ड्यूटी में उतना कम खून बहेगा.

रोहतास के डेहरी में स्थित पुलिस केंद्र सह प्रशिक्षण केंद्र शुक्रवार को तीन जिले औरंगबाद, कैमूर एवं जमुई के प्रशिक्षु सिपाहियों का पारण परेड समारोह आयोजित किया गया. समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण, आलोक राज मौजूद रहे. इस दौरान परेड में महिला प्रशिक्षु सिपाहियों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज प्रर्दशन करतब दिखाए. जिसे देखकर उपस्थित अधिकारी व अन्य दातों तले उंगलियां दबाने के मजबूर हो गए.

‘बेहतर पुलिसिंग के लिए बेहतर प्रशिक्षण जरूरी ‘

मौके पर बिहार पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण आलोक राज आलोक राज ने प्रशिक्षु महिला सिपाहियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर पुलिसिंग के लिए बेहतर प्रशिक्षित पुलिस जरूरी है. प्रशिक्षण में जितना ज्यादा पसीना बहेगा, ड्यूटी में उतना कम खून बहेगा. उन्होंने कहा कि महिला सिपाहियों ने हर परिस्थितियों से निपटने के लिए प्राप्त तकनीकों का प्रदर्शन कर जिले एवं बिहार पुलिस को गौरवान्वित किया है. उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में सफल होने वाली महिला सिपाहियों को भी बधाई दिया.

ऐतिहासिक नजारा देखने को मिला

परेड समारोह में महिला सिपाहियों ने उच्च स्तरीय परेड, ऑन आर्म कॉम्बैट सहित शस्त्र कवायद का प्रदर्शन किया और दर्शकों की खूब वाहवाही के साथ तालियां बटोरी. तालियों की गड़गड़ाहट से माहौल खुशनुमा बना रहा. कार्यक्रम में शाहाबाद डीआईजी छत्रनील सिंह, रोहतास एसपी आशीष भारती और बीएमपी कमांडेट स्वपना जी मेश्राम उपस्थित रहीं.

आठ प्लाटून की महिला सिपाही रहीं मौजूद

परेड में कुल आठ प्लाटून शामिल थी, जिसकी कमाण्डर महिला सिपाही थी. पुलिस महानिदेशक ने प्रशिक्षण में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला सिपाहियों को पुरस्कृत किया. महिला प्रशिक्षु सिपाहियों ने ग्राउंड में कराटे व अन्य करतबों का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया. परेड ग्राउंड में स्थित शहीद स्मारक पर अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया और वृक्षारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

इंपुट- सासाराम से दयाशंकर तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें