टीएमबीयू में पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) परीक्षा-2023 की प्रक्रिया इसी माह शुरू हो सकती है. इसे लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है. चार विषयों को छोड़ कर अन्य विषयों को मिला कर करीब 400 सीटों के लिए परीक्षा होगी. बताया जा रहा है कि पीजी विभागों ने पैट परीक्षा को लेकर रिक्त सीटों की जानकारी विवि को उपलब्ध करा दी है. पैट परीक्षा को लेकर एक सप्ताह पहले कुलपति की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय में विवि के अधिकारियों की बैठक हुई थी. इसमें पैट की तैयारी से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी थी.
परीक्षा के लिए होगा ऑनलाइन आवेदन
सूत्रों के अनुसार पैट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जायेगा. इसे लेकर रूपरेखा तैयार कर लिया गया है. सब कुछ ठीक रहा, तो इसी माह से पैट परीक्षा से संबंधित प्रक्रिया शुरू हो सकती है. बताया जा रहा है कि इस बार चार विषय को पैट परीक्षा में शामिल नहीं किया जायेगा. इसमें भूगोल, लॉ, बांग्ला व एक अन्य विषय शामिल है.
खाली सीटों पर 50 फीसदी व नेट-गेट के लिए सीट होंगे आरक्षित
राजभवन से जारी पत्र के अनुसार प्रत्येक विषय में उपलब्ध खाली सीट पर रोस्टर का पालन करते हुए यूजीसी-नेट, यूजीसी-एसआईआर, नेट, गेट, सीइइडी के लिए आरक्षित होंगे. जबकि 50 फीसदी सीट को प्रत्येक विवि अपने स्तर पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भरेंगे, लेकिन किसी विषय विशेष में यूजीसी-नेट, यूजीसी-सीएसआइआर, नेट, गेट, सीइइडी अर्हता के विद्यार्थी उपलब्ध नहीं होते हैं. ऐसी स्थिति में रिक्त सीटों को पीएचडी प्रवेश परीक्षा के मेधा सूची के आधार पर भरा जायेगा. यानी उन विषयों को भी पैट परीक्षा में शामिल किया जायेगा.
यूजीसी व संबंधित मानकों का पालन करने का निर्देश
राजभवन से जारी निर्देश में कहा गया कि पैट परीक्षा का आयोजन यूजीसी व अन्य संबंधित मानकों को ध्यान में रखते हुए किया जाये. केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये आरक्षण रोस्टर का पालन अनिवार्य रूप से करने का भी निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि राजभवन ने टीएमबीयू सहित सूबे के अन्य विश्वविद्यालयों में पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) 2023 का परीक्षा के आयोजन के लिए अनुमति दी है. इसे लेकर राजभवन से टीएमबीयू सहित राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को आदेश दिया गया है.
विवि में दो साल से नहीं हुआ है पैट परीक्षा
सूत्रों के अनुसार विवि में दो साल से पैट परीक्षा आयोजित नहीं किया गया है. इससे पहले विवि में पैट परीक्षा 2021 आयोजित किया गया था. उन परीक्षा में विभिन्न विषय को मिलाकर 354 सीट के लिए परीक्षा आयोजित किया गया था. बताया जा रहा है कि इस बार पैट परीक्षा 2023 का आयोजन होना है. जबकि राज्य के अन्य विवि में पैट की परीक्षा हो चुकी है.
परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही- पूर्व डीन
पैट परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही है. कुछ तकनीकी मामला सामने आ रहा है. उसे जल्द ही दूर कर लिया जायेगा. कुलपति प्रो जवाहर लाल पैट परीक्षा जल्द कराने के लिए गंभीर हैं. सब कुछ ठीक रहा, तो इस माह पैट परीक्षा के लिए प्रक्रिया शुरू हो सकती है. प्रो अशोक कुमार ठाकुर, पूर्व डीन