पैथोलाजिकल तकनीशियन महिला के घर आता था बीमार पति का जांच करने, नहाते हुए Video बनाकर करने लगा था गंदा काम

राजधानी पटना में एक पैथोलाजिकल तकनीशियन का बड़ा मामला सामने आया है. वो एक महिला का नहाते हुए वीडियो बनाकर कई महीनों से उसका शोषण कर रहा था. उससे पैसा भी ऐं‍ठ रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2022 8:47 PM

पटना. राजधानी पटना में एक पैथोलाजिकल तकनीशियन का बड़ा मामला सामने आया है. वो कई महीनों से एक महिला का शोषण कर रहा था और महिला से पैसा भी ऐं‍ठ रहा था. मामला तब खुला जब महिला के घरवालों को पता चला. इसके बाद तकनीशियन ने अपना ठिकाना बदल दिया. वहीं, महिला उसके कारनामों से आजिज उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं की. इससे नाराज महिला ने एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों से शिकायत की.

पैथोलाजिकल तकनीशियन का काला कारनामा

मामला फुलवारीशरीफ के गर्दनीबाग थाने का बताया जा रहा है. महिला के अनुसार उसके पति गंभीर रोग से ग्रसित हैं. उनकी नियमित खून जांच के लिए पैथोलाजिकल जांच के लिए सैंपल लेने एक तकनीशियन अक्‍सर महिला के घर आता-जाता था. इस क्रम में ही महिला के उसने गंदा काम कर दिया और महिला से पैसा ऐंठने लगा. जब महिला इससे बहुत परेशान हो गई उसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई.

नहाते हुए वीडियो बनाकर कर रहा था शोषण

महिला के अनुसार पैथोलाजिकल तकनीशियन बराबर उसके घर आने- जाने के क्रम में नहाते हुए वीडियो बना लिया था. वो हमेशा वीडियो वायरल करने का धमकी देने लगा. इस वीडियो का डर दिखाकर उसने खूब मनमानी की. छह माह तक यौन शोषण करता रहा और समय-समय पर मोटी रकम की भी मांग करता था.

मामले की जांच के लिए दिए आदेश- एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों

इस शोषण से महिला आजिज आ गई थी और उसने कुछ ठोस करने का फैसला किया. महिला ने यौन शोषण का आरोप लगा गर्दनीबाग थाने में लिखित शिकायत की है. महिला ने युवक पर रुपये ऐंठने का भी आरोप लगाया है. हालांकि, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की. इससे नाराज पीड़ित महिला ने बुधवार को एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों से शिकायत की. एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, महिला का आरोप है कि वह 17 सितंबर को शिकायत करने थाने गई थी, जिसके बाद आरोपित के भाई ने काल कर जान से मारने की धमकी दी.

Next Article

Exit mobile version