सीतामढ़ी में पति- पत्नी के बीच में आयी ‘वो’, फिर जो हुआ उसे जानकर हैरत में पड़ जाएंगे आप

Sitamarhi crime: सीतामढ़ी में 'पति- पत्नी और वो' का मामला सामने आया है. यहां एक अधेड़ ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर दूसरी महिला के साथ शादी रचा ली. इसके बाद पहली पत्नी ने सदमे में कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2022 6:12 PM

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में ‘पति- पत्नी और वो’ का मामला सामने आया है. यहां एक अधेड़ ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर दूसरी के साथ शादी रचा ली. इसके बाद पहली पत्नी ने सदमे में कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. किटनाशक दवा का सेवन करने वाली महिला की पहचान ॠतंबरा देवी उर्फ रिंकू देवी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने महिला को इलाज के लिए (SKMCH Muzaffarpur) अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां महिला का उपचार जारी है.

क्या है मामला ?

दरअसल, मामला डुमरा थाना अंतर्गत सीमरा गांव स्थित रामसकल सिंह साइंस कॉलेज के पास की है. यहां डॉ. सियाराम शास्त्री की पहली पत्नी ॠतंबरा देवी उर्फ रिंकू देवी पति के बेवफाई के बाद किटनाशक का सेवन कर लिया. जिस वजह से रिंकू देवी एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में जीवन व मौत के बीच जूझ रही है. इधर, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित पति डॉ. सियाराम शास्त्री उनकी दूसरी पत्नी अमृता सिन्हा को गिरफ्तार न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

अस्पताल में उपचार जारी

घटना को लेकर पीड़िता ॠतंबरा देवी के भाई रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के भरथी गांव निवासी इन्द्रमणि कुमार के बयान पर डुमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पति, सौतन व सौतन की बेटी शिवा कल्याणी व दामाद कृष्ण कुमार को आरोपित किया गया है. इन्द्रमणी ने बताया है कि उसकी बहन ॠतंबरा अपने बच्चों के साथ सीमरा गांव स्थित बालज्ञान लोक स्कूल के पीछे रहती है. डॉ सियाराम शास्त्री अपने दूसरी पत्नी अमृता सिन्हा से तलाक लेकर ॠतंबरा के साथ रहता था.

इधर, कुछ सालों से डॉ सियाराम एक बार फिर से अपनी पहली पत्नी व बच्चों के साथ रहने लगा है. वह ॠतंबरा को प्रताड़ित कर रहा था कि वह उसकी पहली पत्नी व बच्चों के साथ घर में रहे. इंकार करने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. रविवार को डॉ सियाराम अपनी पहली पत्नी व बच्चों के साथ सीमरा स्थित मकान में जबरदस्ती घुसकर ॠतंबरा के साथ मारपीट करने लगा. विरोध करने पर जहर खाकर मर जाने के लिये उकसाने लगे. तब पति की बेवफाई व प्रताड़ना से तंग आकर ॠतंबरा ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया, लेकिन सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस ने ॠतंबरा को ससमय अस्पताल पहुंचाया. जहां से रेफर करने के बाद उसका इलाज मुजफ्फरपुर में चल रहा है.

बोले अधिकारी

इन्द्रमणी के आरोप के अनुसार उसकी बहन ॠतंबरा ने उकसाने पर जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. पारिवारिक मामला है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. अनुसंधान के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी- जनमेजय राय, थानाध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version