Bihar News: निजी अस्पताल में पैसे के लिए मरीज को बनाया गया बंधक, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद किया डिस्चार्ज
Bihar News महिला मरीज के परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया. निजी अस्पताल के बाहर हो-हंगामा की जानकारी फुलवारी शरीफ पुलिस को मिलने पर एम्स में इलाज कराने के लिए निजी अस्पताल से डिस्चार्ज कराया गया.
Bihar News: बिहार की राजधानी फुलवारी शरीफ के एम्स के नजदीक एक निजी हॉस्पिटल में सड़क दुर्घटना में घायल 32 वर्षीय महिला भर्ती थी. निजी अस्पताल द्वारा इलाज के दौरान तीन लाख रुपये की डिमांड की गई. इलाज का पैसा 3 लाख रुपये नहीं चुका पाने पर बड़े अस्पताल में ले जाने के लिए डिस्चार्ज करने से इनकार कर दिया गया. इसके बाद महिला मरीज के परिजनों ने किसी तरह डेढ़ लाख रुपये जमा कराया और निजी अस्पताल के प्रबंधन को दूसरे अस्पताल में ले जाने के लिए गुहार लगायी.
बावजूद निजी अस्पताल के लोगों ने पूरा पैसा जमा करने के बाद ही महिला डिस्चार्ज करने की बात कह दी. इसके बाद महिला मरीज के परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया. निजी अस्पताल के बाहर हो-हंगामा की जानकारी फुलवारी शरीफ थाने के थानेदार आर रहमान को मिली. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल प्रबंधक को चेतावनी देते हुए महिला को बेहतर इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराने के लिए डिस्चार्ज कराया.
घायल महिला संगीता कुमारी उम्र 35 वर्ष के भाई ने बताया कि मसौढ़ी से अपनी बहन को बाइक पर बैठा कर खगौल लख घर आ रहे थे. इसी दौरान 13 नवंबर की सुबह जानीपुर फुलवारी रोड पर नगवां के पास 13 नवंबर की सुबह बेलगाम ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. जिससे गंभीर रूप से घायल हो गयी.
Posted by: Radheshyam Kushwaha