ओटी टेबल पर था मरीज, ऑक्सीजन का हाइ प्रेशर पाइप फटा, टला ऑपरशन, हाल पटना के एलएनजेपी अस्पताल का

राजवंशी नगर स्थित एलएनजेपी हड्डी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते बड़ी सर्जरी को टालना पड़ गया. सोमवार को सर्जरी के लिए एक कुल्हे के मरीज को ओटी टेबल पर लिटाया गया था. लेकिन ऑक्सीजन का हाइ प्रेशर पाइप फटने के कारण ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हो गयी और उसका ऑपरेशन टालना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2022 9:39 AM

पटना. राजवंशी नगर स्थित एलएनजेपी हड्डी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते बड़ी सर्जरी को टालना पड़ गया. ऑपरेशन थियेटर में ऑक्सीजन लीकेज की वजह से यह समस्या हुई. सोमवार को सर्जरी के लिए एक कुल्हे के मरीज को ओटी टेबल पर लिटाया गया था. लेकिन ऑक्सीजन का हाइ प्रेशर पाइप फटने के कारण ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित हो गयी और उसका ऑपरेशन टालना पड़ा.

चार दिनों से ओटी से लीक कर रहा था ऑक्सीजन

सूत्रों की मानें, तो अगर सर्जरी की जाती और संबंधित मरीज को ऑक्सीजन नहीं मिलता, तो उसकी जान भी जा सकती थी. सूत्रों के अनुसार पिछले चार दिनों में करीब 15 बड़ी सर्जरी टालनी पड़ गयी. यह परेशानी पिछले चार दिनों से थी. इसकी सूचना हड्डी और एनेस्थिया के डॉक्टरों ने अस्पताल प्रशासन को दी. लेकिन, निदेशक के छुट्टी पर जाने से इसे समय पर दुरुस्त नहीं किया जा सका.

ओटी में ऑक्सीजन की कमी

एलएनजेपी अस्पताल के न्यू इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर के नये ओटी व पुराने ओटी में ऑपरेशन किया जाता है. वर्तमान में सभी बड़ी सर्जरी पुराने ओटी नंबर 1 व 2 में किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि शुरुआत में पाइपलाइन का वाल्व खराब हो गया. बाद में हाइ प्रेशर पाइप भी फट गया. इससे दोनों ही ओटी में ऑक्सीजन प्वाइंट लीक होने लगा, जिससे ओटी में ऑक्सीजन की कमी हो गयी.

सिलिंडर में भी ऑक्सीजन नहीं, डॉक्टरों ने खड़े किये हाथ

ऑपरेशन नहीं होने से गंभीर मरीज ने परिजनों ने काफी आक्रोश जताया़ बढ़ते मामले को देखते हुए डॉक्टरों ने ऑक्सीजन प्लांट के कर्मियों को फोन किया, जिसके बाद ऑक्सीजन सिलिंडर मंगवाये गये. लेकिन, सिलिंडर में भी पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं होने की वजह से एनेस्थेसिया के डॉक्टरों ने मरीज को बेहोश करने से हाथ खड़े कर दिये.

यहां सभी तरह के हड्डी के ऑपरेशन होते हैं

इन मरीजों का होता है ऑपरेशन एलएनजेपी में रोजाना तीन बड़ी व करीब पांच से सात छोटी सर्जरी होती है. वर्तमान में यहां सभी तरह के हड्डी के ऑपरेशन होते हैं. खासकर स्पाइन, ट्रॉमा, कुल्हा, घुटना, आर्थोस्कोपी, घुटना प्रत्यारोपण, हीप, न्यूरो, लकवा आदि सभी प्रमुख सर्जरी की सुविधा बहाल है.

क्या कहते हैं निदेशक

अस्पताल के निदेशक डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा कि वाल्व व हाइ प्रेशर की वजह से पाइप फट गया था, जिससे ओटी में ऑक्सीजन लीक हो रहा था. इसलिए ऑक्सीजन की जरूरत वाले मरीजों की सर्जरी टालनी पड़ी. हालांकि, बिना ऑक्सीजन वाले मरीजों की रोजाना सर्जरी हो रही थी. मार्केट से नया सामान मंगाकर व्यवस्था को दुरुस्त कराया.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version