19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : पीएमसीएच के बिस्तर पर मरीज हैं पड़े, वार्ड अटेंडेंट हड़ताल पर अड़े, जानें क्यों?

पीएमसीएच में फ्रंटलाइन नामक प्राइवेट एजेंसी के तहत करीब 246 कर्मी कार्यरत है, जिनका वेतन पिछले पांच महीने से नहीं दिया गया है. हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि इसकी लिखित शिकायत भी की गई है.

बिहार का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल पीएमसीएच. इस बड़े सरकारी अस्पताल के बिस्तरों पर बिना दवा-दारू के मरीज पड़े हैं, तो बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर गेट पर कर्मचारी अड़े हैं. खबर है कि बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में प्राइवेट एजेंसी के तहत कार्यरत वार्ड अटेंडेंट कर्मचारी अपने पांच महीने के बकाया वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. मामला पटना के पीएमसीएच परिसर का है, जहां कर्मचारियों की हड़ताल से मरीजों में अफरा तफरी का माहौल बना है.

बुधवार को पीएमसीएच के कई वार्डो में सेवा दे रहे महिला और पुरुष वार्ड अटेंडेंट दर्जनों की संख्या में एकत्रित होकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए. वहीं, इन कर्मचारियों ने बकाया वेतन के भुगतान में हो रही देरी के पीछे एजेंसी सहित अस्पताल प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है.

मिली जानकारी के अनुसार, पीएमसीएच में फ्रंटलाइन नामक प्राइवेट एजेंसी के तहत करीब 246 कर्मी कार्यरत है, जिनका वेतन पिछले पांच महीने से नहीं दिया गया है. हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि इसकी लिखित शिकायत भी की गई है. बावजूद इसके न कोई उनकी सुध लेने वाला है और न ही उनके परिवार का. मरीजों की जान भगवान भरोसे कंठ में अटकी हुई है सो अलग से. आलम यह कि कर्मचारियों के बच्चे घर पर राखी का इंतजार कर रहे हैं और मरीज बिस्तर पर पड़े-पड़े दवाई का. फिलहाल, कर्मचारियों ने ऐलान किया है कि जब तक उनके बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया जाता, तब तक वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें