Bihar: मौसम के बदलने से बढ़ रहे वायरल इंफेक्शन से पीड़ित मरीज, सर्द-गर्म से बच्चे और बुजुर्गों को ज्यादा खतरा

मौसम के उतार चढ़ाव से सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगी है. वायरल इंफेक्शन से पीड़ित हो रहे बच्चे और वृद्ध में सर्दी, खांसी व बुखार अधिक देखा जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2023 4:01 PM

पटना. बिहार में ठंड की हो रही विदाई के साथ मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. दिन में तापमान का पारा 24 डिग्री तक पहुंच रहा है. जबकि, शाम से लेकर देर सुबह तक तापमान 12 डिग्री तक गिर जा रहा है. बदलते मौसम के कारण लोग बीमार भी होने लगे हैं. इधर मौसम के उतार चढ़ाव से सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगी है. वायरल इंफेक्शन से पीड़ित हो रहे बच्चे और वृद्ध में सर्दी, खांसी व बुखार अधिक देखा जा रहा है. कैमूर में पिछले चार दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो सदर अस्पताल के ओपीडी में बुधवार को 250, गुरुवार को 255, शुक्रवार को 248 व शनिवार को 290 मरीजों का इलाज किया गया.

सर्दी, खांसी व बुखार के आ रहे अधिक मरीज

कैमूर के सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विनोद कुमार के अनुसार सर्द-गर्म से ज्यादा खतरा बच्चों और बूढ़ों को रहता है. उन्होंने बताया कि बच्चे और वृद्ध व्यक्ति को ठंडा पानी, कोल्ड ड्रिंक्स आदि से दूर रखना चाहिए. अगर घर का कोई सदस्य सर्दी-खांसी या बुखार से पीड़ित है, तो दूसरे बच्चे भी संक्रमित हो सकते हैं. अगर कोई बच्चा संक्रमित है, तो उसे अलग रखें. वहीं, दूसरी ओर सर्द मौसम में कोल्ड अटैक, सांस रोग व पैरालाइसिस से पीड़ित मरीजों की संख्या सरकारी व निजी अस्पताल में बढ़ गयी है.

Also Read: Agriculture: लाही का प्रकोप बढ़ने से किसान चिंतित, तिलहनी और दलहनी फसलों को ज्यादा नुकसान
सुबह में हवा में कनकनी बरकरार

सुबह के समय हवा में अब भी कनकनी बरकरार है. शाम के समय हवा की गति में तेजी आने से ठंड बढ़ जाती है तथा लोग घरों की ओर चल देते हैं. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, आने वाले दिनों में बारिश की संभावना नहीं है. आसमान भी साफ रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 24 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री रहेगा. पछुआ हवा की गति 7 से 12 किमी प्रति घंटा रहने के आसार हैं. बताया कि सुबह के समय सापेक्षित आर्द्रता 65 से 70 प्रतिशत व शाम के समय 30 से 40 प्रतिशत रहेगी, जिससे मौसम शुष्क बना रहेगा.

Next Article

Exit mobile version