Loading election data...

पटना IGIMS में अगले सप्ताह से मिलेगी ये खास नि:शुल्क सुविधा, मरीजों को मिलेगी राहत

आइजीआइएमएस में मरीजों को अगले सप्ताह से 100 नयी ट्रॉली की सुविधा मलेगी. अब सुविधा के शुरू होने के बाद ट्राॅली के लिए मरीजों के परिजनों को इधर-उधऱ नहीं भटकना पड़ेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2022 2:47 AM

पटना: शहर के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. अब उनको ट्रॉली के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. जब चाहें उनको आसानी से यह सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. संस्थान प्रशासन की ओर से मरीजों की सुविधा के लिए 100 नयी ट्रॉली देने का निर्णय लिया गया है.

अगले सप्ताह से 100 ट्रॉली मुहैया कराया जाएगा

आइजीआइएमएस के डिप्टी डायरेक्टर व मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने कहा कि अगले सप्ताह से 100 ट्रॉली मरीजों के लिए मुहैया करा दी जायेगी. ऐसे में अब मरीज के परिजनों को इस सुविधा के लिए इधर-उधर चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.

मुफ्त में मिलेगी यह सुविधा

नयी ट्रॉली में 30 इमरजेंसी वार्ड, 20 वॉर्ड ब्लॉक और 50 ट्रॉली ओपीडी के मरीजों के लिए रहेगा. डॉ मनीष ने कहा कि ट्रॉली के लिए मरीज के परिजनों को ट्रॉली इंचार्ज से संपर्क करना होगा. इसके लिए वहां पर एक पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड व मोबाइल नंबर जमा किया जायेगा. वापस ट्रॉली जमा करने पर आधार कार्ड व नंबर वापस दे दिया जायेगा, यह सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी.

Next Article

Exit mobile version