21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में एनआइ काम से पाटलिपुत्र दरभंगा पैसेंजर सहित 11 ट्रेनें रद्द, 20 के मार्ग बदले

मुजफ्फरपुर स्टेशन पर एनआइ कार्य के कारण छह से 12 नवंबर तक अलग-अलग तिथियों में 11 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इनमें पाटलिपुत्र-दरभंगा पैसेंजर, पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर व पाटलिपुत्र-नरकटियागंज सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं. इसके अलावा 20 ट्रेनों के मार्ग बदले गये हैं.

पटना. मुजफ्फरपुर स्टेशन पर एनआइ कार्य के कारण छह से 12 नवंबर तक अलग-अलग तिथियों में 11 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इनमें पाटलिपुत्र-दरभंगा पैसेंजर, पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर व पाटलिपुत्र-नरकटियागंज सहित अन्य ट्रेनें शामिल हैं. इसके अलावा 20 ट्रेनों के मार्ग बदले गये हैं. कुछ ट्रेनों को आंशिक समापन व प्रारंभ कर चलाया जायेगा. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी.

सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस दाहोद स्टेशन पर आज से रुकेगी

19053/54 सूरत-मुजफ्फरपुरसूरत एक्सप्रेस छह माह के लिए प्रायोगिक आधार पर दाहोद स्टेशन पर रुकेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 19053 सूरत- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) शुक्रवार से दाहोद स्टेशन पर 12:20 बजे पहुंचकर 12:22 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

ये ट्रेनें हुईं रद्द

  • 05266/05265 पाटलिपुत्रदरभंगा-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल 10, 11 व 12 नवंबर को.

  • 05254/05253 पाटलिपुत्रमुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल 10, 11 व 12 नवंबर को.

  • 15201/15202 पाटलिपुत्रनरकटियागंज-पाटलिपुत्र इंटरसिटी 10, 11 व 12 नवंबर को.

  • 05595/05596 समस्तीपुरमुजफ्फरपुर-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल 06, 07, 09, 10, 11 व 12 नवंबर को.

  • 05258/05259 मुजफ्फरपुरनरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल 06, 07, 09, 10, 11 व 12 नवंबर को.

  • 05288/05287 रक्सौलमुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल 10, 11 व 12 नवंबर को.

  • 05257 मुजफ्फरपुरनरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल 10, 11 व 12 नवंबर को.

  • 05260 नरकटियागंजमुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल 10, 11 व 12 नवंबर को

  • 05505/05506 समस्तीपुरमुजफ्फरपुर-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल 10, 11 व 12 नवंबर को.

  • 05261/05262 मुजफ्फरपुरनरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल 10, 11 व 12 नवंबर को .

  • 15515/15516 रक्सौलदानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस 10, 11 व 12 नवंबर को.

सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर चलेंगी चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

  • 05202 सोनपुरमुजफ्फरपुर मेला स्पेशल सात व आठ नवंबर को सोनपुर से रात 12:45 बजे खुलकर रात 02.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

  • 05201 मुजफ्फरपुर-सोनपुर मेला स्पेशल मुजफ्फरपुर से सुबह 03:00 बजे खुलकर 04:50 बजे सोनपुर पहुंचेगी.

  • 05203 सोनपुर-छपरा कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल सात व आठ नवंबर को सोनपुर से रात12:15 बजे खुलकर रात 02:30 बजे छपरा पहुंचेगी.

  • 05204 छपरा-सोनपुर मेला स्पेशल सात व आठ नवंबर को छपरा से 03:45 बजे खुलकर 06:10 बजे सोनपुर पहुंचेगी.

  • 05205 सोनपुर-पाटलिपुत्र मेला स्पेशल सात व आठ नंवबर सोनपुर से रात 12:05 बजे खुलकर रात 12:45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.

  • 05206 पाटलिपुत्र-सोनपुर मेला स्पेशल सात व आठ नवंबर को पाटलीपुत्र से रात 01:00 बजे खुलकर 01:40 बजे सोनपुर पहुंचेगी.

  • 05251 सोनपुर-पाटलिपुत्र मेला स्पेशल सात व आठ नवंबर को सोनपुर से रात 02:00 बजे खुलकर 02:35 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.

  • 05252 पाटलिपुत्र-सोनपुर मेला स्पेशल पाटलिपुत्र से 03:05 बजे खुलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें