Bihar news: अग्रणी होम्स के खिलाफ पाटलिपुत्र थाने में दो और केस दर्ज, जानें क्या है मामला

Agrani Homes: अग्रणी होम्स प्राइवेट लिमिटेड पर पाटलिपुत्र थाने में दो और प्राथमिकी दर्ज हुई हैं. प्राथमिकी में निदेशक आलोक सिंह, उनकी पत्नी और अन्य सहयोगियों के भी नाम शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2022 3:21 AM

पटना: अग्रणी होम्स प्राइवेट लिमिटेड पर पाटलिपुत्र थाने में दो और प्राथमिकी दर्ज हुई हैं. प्राथमिकी में निदेशक आलोक सिंह, उनकी पत्नी और अन्य सहयोगियों के भी नाम शामिल हैं. पाटलिपुत्र थाने में चकारम चौक की रहने वाली सुनीता झा और भोजपुर की प्रीति केसरी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.

इससे पहले दिसंबर में ही अग्रणी होम्स पर कंकड़बाग और पाटलिपुत्र थाने में तीन प्राथमिकी दर्ज हो चुकी हैं. उन पर करीब 31 लाख रुपये ठगी का आरोप लगा है. कंकड़बाग थाने में निर्मला पांडेय और पाटलिपुत्र थाने में मनोज कुमार व नेहरू नगर के मुकुंद सिंह मुंडा ने मामला दर्ज कराया था.

वाराणसी से कंपनी के निदेशक को किया गया था गिरफ्तार

मालूम हो कि अग्रणी होम्स के निदेशक आलोक सिंह को पटना पुलिस की टीम वाराणसी से अक्तूबर महीने में गिरफ्तार कर चुकी है. उस वक्त उन पर 12 करोड़ की ठगी के मामले विभिन्न थानों में दर्ज थे.

17 लाख से अधिक रुपये की ठगी का आरोप

सुनीता झा और प्रीति केसरी ने लिखित आवेदन में कहा कि 17 लाख 80 हजार 940 रुपये लेकर फ्लैट नहीं दिया गया. जब कंकड़बाग के योगीपुर स्थित आलोक सिंह के घर जाते थे, तो उनके बाउंसर द्वारा मारपीट की जाती थी. अग्रणी होम्स ने सरारी गुमटी के पास आइओबी नगर बनाने का प्रस्ताव बाजार में लाया. इसमें सैकड़ों लोगों ने फ्लैट बुक किये. इसी के तहत सुनीता ने भी फ्लैट बुक करने के लिए 3.31 लाख रुपये दिये. लेकिन, उन्हें अब तक फ्लैट नहीं मिला. वहीं प्रीति केसरी ने भी 14.49 लाख रुपये जमा किये थे.

Next Article

Exit mobile version