22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चम्‍पारण हमसफर एक्सप्रेस अब सप्‍ताह में दो द‍िन, पाटलिपुत्र-उदयपुर सिटी हमसफर भी 22 जुलाई से फिर चलेगी

उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्र उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का परिचालन फिर से शुरू किया गया है. पाटलिपुत्र स्टेशन से यह ट्रेन 22 जुलाई व उदयपुर सिटी से 20 जुलाई से चलेगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस ट्रेन का परिचालन पुनर्बहाल किया गया है.

पटना. उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्र उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का परिचालन फिर से शुरू किया गया है. पाटलिपुत्र स्टेशन से यह ट्रेन 22 जुलाई व उदयपुर सिटी से 20 जुलाई से चलेगी. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस ट्रेन का परिचालन पुनर्बहाल किया गया है.

इन जगहों पर होगा ठहराव

19669 उदयपुर सिटी- पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस 20 जुलाई से हर बुधवार को उदयपुर सिटी से दोपहर 12:45 बजे खुलेगी. वहीं, 19670 पाटलिपुत्र-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस 22 जुलाई से हर शुक्रवार को पाटलिपुत्र से रात 12:15 बजे खुलेगी. यह दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू जं., वाराणसी, सुलतानपुर, लखनऊ, कानपुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, चंदेरिया व मावली जंक्शन पर रुकेगी.

सप्‍ताह में दो द‍िन चलेगी चम्‍पारण हमसफर एक्‍सप्रेस ट्रेन

पूर्वोत्‍तर रेलवे ने यात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए द‍िल्‍ली और कट‍िहार के बीच कल 14 जुलाई से द्व‍िसाप्‍ताह‍िक ट्रेन का संचालन करने का ऐलान क‍िया है. कटिहार-दिल्ली-कट‍िहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन से द‍िल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश और ब‍िहार के यात्र‍ियों का रेल आवागमन सुगम और आसान हो सकेगा.

कटिहार से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार चलेगी

पूर्वोत्‍तर रेलवे के प्रवक्‍ता पंकज कुमार स‍िंह के मुताब‍िक 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस का संचलन कटिहार से 14 जुलाई, 2022 से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार क‍िया जाएगा. वहीं, 15706 दिल्ली-कटिहार चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस का संचलन दिल्ली से 15 जुलाई, 2022 से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को संशोधित समयानुसार निम्नवत किया जायेगा.

अलीगढ़ जं. से 09.22 बजे छूटकर दिल्ली 11.45 बजे पहुंचेगी

ट्रेन संख्‍या 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस 14 जुलाई, 2022 से प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को कटिहार से 07.50 बजे प्रस्थान कर नवगछिया से 08.39 बजे, खगड़िया से 10.30 बजे, समस्तीपुर से 11.55 बजे, मुजफ्फरपुर से 12.55 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 14.03 बजे, बेतिया से 14.39 बजे, नरकटियागंज से 15.37 बजे, गोरखपुर से 20.50 बजे, सिद्धार्थनगर से 21.57 बजे, बलरामपुर से 22.43 बजे, दूसरे दिन गोंडा से 01.25 बजे, लखनऊ से 04.20 बजे, कानपुर सेंट्रल से 06.10 बजे तथा अलीगढ़ जं. से 09.22 बजे छूटकर दिल्ली 11.45 बजे पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें