Patliputra University: पीपीयू में नमांकन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी, जानें कटऑफ
Patliputra University: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए नामांकन प्रारंभ हो गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देशानुसार 06 जून को कटऑफ जारी कर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
Patliputra University: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए नामांकन प्रारंभ हो गया है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देशानुसार 06 जून को कटऑफ जारी कर नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. छात्र कल्याण संकाय डीन प्रो. एके नाग ने कहा कि गुरुवार से कालेजों में नामांकन प्रारंभ हो चुका है. नामांकन के लिए कटऑफ विभिन्न विषयों में 87 प्रतिशत तक रहा है.
सबसे अधिक कटऑफ एएन कॉलेज के राजनीतिक विज्ञान विभाग के सामान्य वर्ग के छात्रों का 87 प्रतिशत तक गया है. डीएसडब्ल्यू एके नाग ने आगे बताया कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के पटना एवं नालंदा जिले में अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए इस वर्ष भारी संख्या में आवेदन आए हैं.
इस वर्ष नामांकन के लिए एक लाख 16 हजार से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है. जहां छात्राओं की पहली पसंद जेडी वीमेंस कालेज है. वहीं,आटर्स एंड साइंस स्ट्रीम में छात्र एएन कॉलेज और कॉलेज आफ कामर्स को पहली प्राथमिकता दे रहे है. इसके अतिरिक्त टीपीएस, रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज, आरपीएम कॉलेज, बीएस कॉलेज में भी दाखिला के लिए काफी आवेदन आए हैं.
किन विषयों का कितना गया कटऑफ?
बता दें कि एएन कॉलेज में सामान्य अभ्यर्थियों के लिए राजनीतिक विज्ञान का कटऑफ सबसे अधिक 87 रहा. जबकि, इतिहास का 86.2, गणित का 85.6, जूलॉजी का 84.8, भूगोल का 84 रहा. वहीं अर्थशास्त्र, अंग्रेजी और रसायनशास्त्र विषय का कटऑफ 80 रहा. बता दें कि एएनएस कॉलेज बाढ़ में सबसे अधिक भौतिकी व गणित में 82, इतिहास में 83, बीडी कॉलेज प्राचीन इतिहास में 80.2, कामर्स मेजर में 81, राजनीति विज्ञान में 81, भूगोल में 80 रहा.कॉलेज ऑफ कामर्स, आर्टस एंड साइंस में सबसे अधिक इतिहास, राजनीतिक विज्ञान एवं कामर्स एकाउंट नियमित कोर्स में 85 कटऑफ रहा.
विश्वविद्यालय का नामांकन से संबंधित कार्यक्रम –
- पहली मेरिट लिस्ट से नामांकन की अंतिम तिथि- 13 जून
- कॉलेजों की ओर से नामांकन की वैद्यता- 15 जून
- दूसरी मेरिट लिस्ट का प्रकाशन- 16 जून
- दूसरी मेरिट लिस्ट से नामांकन की अंतिम तिथि- 24 जून
- तीसरी मेरिट लिस्ट का प्रकाशन- 26 जून
- तीसरी मेरिट लिस्ट से नामांकन की अंतिम तिथि- 01 जुलाई
- तीसरी मेधा सूची से नामांकित छात्रों का वैद्यता- 02 जुलाई
- कक्षा प्रारंभ की तिथि- 04 जुलाई