14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में 20 अप्रैल से होंगी स्नातक की परीक्षाएं, फॉर्म भरने के लिए दिया गया आखिरी मौका

परीक्षा नियंत्रक डॉ महेश मंडल ने बताया कि स्नातक परीक्षा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. इसके तहत अगले सप्ताह परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया जायेगा. परीक्षा 20 अप्रैल से आयोजित होगी.

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होंगी. परीक्षा को लेकर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से तैयारी शुरू की दी गयी हैं. कुलपति प्रो आरके सिंह के निर्देश के बाद स्नातक सत्र 2022-2025 के परीक्षार्थियों को एक बार और फाॅर्म भरने का मौका दिया गया है. इसके तहत विद्यार्थी 11 से 13 मार्च तक परीक्षा फार्म भर सकते है.

फॉर्म भरने के लिए देना होगा विलंब शुल्क

परीक्षा नियंत्रक डॉ महेश मंडल ने बताया कि स्नातक नियमित कोर्स के सामान्य व बीसी टू कोटि के अभ्यर्थी 700 रुपये, एससी-एसटी व बीसी वन के अभ्यर्थी पांच सौ रुपये व्यावसायिक कोर्स के सामान्य व बीसी टू कोटि के अभ्यर्थी को 1450 एवं बीसी वन व एससी-एसटी अभ्यर्थी को 950 रुपये देने होंगे. इसके अतिरिक्त 100 रुपये सभी को विलंब शुल्क के रूप में जमा कराना होगा.

15 मार्च से भरे जायेंगे पार्ट टू व थ्री के लिए परीक्षा फॉर्म

परीक्षा नियंत्रक डॉ महेश मंडल ने बताया कि स्नातक पार्ट टू एवं थ्री नियमित व व्यावसायिक कोर्स का परीक्षा फाॅर्म भरने की भी तैयारी अंतिम चरण में है. इसके लिए दोनों पाठ्यक्रमों का परीक्षा फॉर्म 15 मार्च से भरा जायेगा. इसके लिए फीस व निर्धारित प्रक्रिया भी एक-दो दिनों में जारी कर दी जायेगी.

Also Read: NTA ने सुरक्षा की दृष्टि से बिहार में परीक्षा के शहर किए कम, अब इन आठ शहरों में नहीं होगी NEET की परीक्षा

अगले सप्ताह जारी हो जायेंगे कार्यक्रम

परीक्षा नियंत्रक डॉ महेश मंडल ने बताया कि स्नातक परीक्षा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. इसके तहत अगले सप्ताह परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया जायेगा. परीक्षा 20 अप्रैल से आयोजित होगी. स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में एक लाख से अधिक विद्यार्थी हिस्सा लेंगे, जबकि स्नातक टू व थ्री की परीक्षा में डेढ़ लाख से अधिक परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. सैद्धांतिक परीक्षा से पहले सभी की प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित होंगी. इसके लिए जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम सभी कालेजों में भेज दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें