पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के स्नातक में नामांकन के लिए आये 1.14 लाख आवेदन, इस दिन जारी होगी मेरिट लिस्ट
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2023-27 में लगभग एक लाख 20 हजार सीटों पर नामांकन होगा. इसमें पटना व नालंदा जिले के 69 कॉलेजों में पारंपरिक विषयों में लगभग एक लाख 20 हजार सीटें निर्धारित हैं.
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए अब तक एक लाख 14 हजार आवेदन आ चुके हैं. इनमें लगभग एक लाख पांच हजार अभ्यर्थियों ने भुगतान कर दिया है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि सात जून तक निर्धारित है. इसके बाद आवेदन का मौका खत्म हो जायेगा. विश्वविद्यालय की ओर से नौ जून को नामांकन के लिए पहली मेधा सूची जारी की जायेगी.
एक लाख 20 हजार सीटों पर नामांकन होगा
राजभवन की ओर से जारी च्वाइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए 22 मई से ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं. कुलपति प्रो आरके सिंह के निर्देशन में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जा रही है. छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो एके नाग ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-27 में लगभग एक लाख 20 हजार सीटों पर नामांकन होगा. इसमें पटना व नालंदा जिले के 69 कॉलेजों में पारंपरिक विषयों में लगभग एक लाख 20 हजार सीटें निर्धारित हैं.
सात जून के बाद नहीं होगा आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट admission.ppuponline.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं. सात जून के बाद किसी भी परिस्थिति में आवेदन के लिए तिथि विस्तारित नहीं की जायेगी. विश्वविद्यालय की ओर से आरक्षण रोस्टर के नियमों का पालन करते हुए मेधा सूची के अनुसार तीन राउंड में ऑनलाइन कटऑफ जारी किये जायेंगे. इसके आधार पर काॅलेजों में नामांकन होंगे. नामांकन प्रक्रिया दो जुलाई को खत्म हो जायेगी. चार जुलाई से शैक्षणिक सत्र आरंभ होंगे. नामांकन प्रक्रिया रविवार व अन्य छुट्टियों के दिन भी जारी रहेगी.
Also Read: बिहार बोर्ड ने छात्रों के लिए शुरू की नई सुविधा, अब SMS से मिलेगी सारी जानकारी
प्रमुख तिथियां
-
ऑनलाइन आवेदन आरंभ : 22 मई
-
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 07 जून
-
प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन : 09 जून
-
प्रथम मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि : 17 जून
-
कॉलेज की ओर से वैलिडेशन की तिथि : 18 जून
-
द्वितीय मेधा सूची का प्रकाशन : 19 जून
-
द्वितीय मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि : 25 जून
-
कॉलेज की ओर से नामांकन वैलिडेशन : 26 जून
-
तृतीय मेधा सूची का प्रकाशन : 27 जून
-
तृतीय मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि : 02 जून
-
काॅलेज की ओर से नामांकन का वैलिडेशन : 03 जुलाई
-
कॉलेजों में नये सत्र के छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन : 04 जुलाई