पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के स्नातक में नामांकन के लिए आये 1.17 लाख आवेदन, मेरिट लिस्ट जारी, आज से होगा एडमिशन
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की ओर से फर्स्ट मेरिट लिस्ट गुरुवार देर रात 12 बजे जारी कर दी गयी है. कॉलेजों में शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी. इस वर्ष स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए रिकॉर्ड आवेदन आये हैं.
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए इस वर्ष रिकॉर्ड आवेदन आये हैं. लेकिन इसके बाद भी सीटों से कम आवेदन आये हैं. नियमित कोर्स के लिए एक लाख 17 हजार 967 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. विश्वविद्यालय की ओर से फर्स्ट मेरिट लिस्ट गुरुवार देर रात 12 बजे जारी कर दी गयी है. कॉलेजों में शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी. नामांकन प्रक्रिया पर कुलपति प्रो आरके सिंह लगातार निगरानी कर रहे हैं.
ऑफर लेटर वेबसाइट से कर सकते हैं डाउनलोड
छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो एके नाग ने बताया कि फर्स्ट मेरिट लिस्ट गुरुवार रात 12 बजे लाइव कर दी गयी है. विद्यार्थी अपना ऑफर लेटर लेकर कॉलेजों में जाकर नामांकन प्रक्रिया करायेंगे. राजभवन की ओर से जारी च्वाइस बेस्ट क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए 22 मई से ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे थे. अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट admission.ppuponline.in पर जा कर ऑफर लेटर डाउनलोड कर सकते है.
मनचाहा कॉलेज के लिए नहीं करें इंतजार
छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो एके नाग ने विद्यार्थियों से आग्रह करते हुए कहा कि मनचाहे कॉलेज में नामांकन के लिए इंतजार नहीं करें. पहली सूची में ही जिन महाविद्यालयों में नाम आया हो, वहां नामांकन ले लें. आवेदन अधिक आने से दूसरी सूची में भी मनचाहे कॉलेज व विषय मिलें, इसकी संभावना कम रहती है. वैसे प्राथमिकता सूची के पहले नंबर के कॉलेज पहली मेधा सूची में नहीं आते हैं और इस स्थिति में विद्यार्थी नामांकन नहीं लेते हैं तो उन्हें ऑटो स्लाइडप का भी अवसर दिया जायेगा. जिन अभ्यर्थी को प्राथमिकता सूची के पहले नंबर का विषय व कॉलेज मिल गया और वह नामांकन नहीं लिये, तो वह मेधा क्रम से बाहर हो जायेंगे. उन्हें अगली सूची में मौका नहीं मिलेगा.
Also Read: IIT पटना की 582 व NIT की 944 सीटों पर होगा एडमिशन, जानें किस कोर्स में कितनी सीटें
प्रमुख तिथि
-
प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन : आठ जून रात 12 बजे
-
प्रथम मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि : 17 जून
-
कॉलेज की ओर से वैलिडेशन की तिथि : 18 जून
-
द्वितीय मेधा सूची का प्रकाशन : 19 जून
-
द्वितीय मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि : 25 जून
-
कॉलेज की ओर से नामांकन वैलिडेशन : 26 जून
-
तृतीय मेधा सूची का प्रकाशन : 27 जून
-
तृतीय मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि : 02 जून
-
काॅलेज की ओर से नामांकन का वैलिडेशन : 03 जुलाई
-
कॉलेजों में नये सत्र के छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन : 04 जुलाई