पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने जारी किया स्नातक परीक्षा का एडमिट कार्ड, इस लिंक से कर सकते हैं डाउनलोड

परीक्षा नियंत्रक डॉ महेश मंडल ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष नियमित व व्यावसायिक पाठ्यक्रम की परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. यह वेबसाइट पर एडमिट कार्ड लाइव है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2023 1:16 AM
an image

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) प्रशासन ने 20 अप्रैल से आयोजित होने वाले स्नातक प्रथम वर्ष नियमित व व्यावसायिक पाठ्यक्रम की परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया. कुलपति प्रो आरके सिंह के निर्देश के बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ महेश मंडल ने वेबसाइट पर एडमिट कार्ड को लाइव करा दिया. अभ्यर्थी वेबसाइट https://ppuponline.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करा सकते है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा के लिए पटना व नालंदा जिले में 42 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इन केंद्रों पर एक लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गयी है.

किसी प्रकार की त्रुटि को शनिवार को करा सकेंगे सुधार

परीक्षा नियंत्रक डॉ महेश मंडल ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष नियमित व व्यावसायिक पाठ्यक्रम की परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. यह वेबसाइट पर एडमिट कार्ड लाइव है. इसे विद्यार्थी डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें विषय या अन्य किसी प्रकार की त्रुटि होने की स्थिति में शनिवार को सुधार करा सकते हैं. इसके लिए विद्यार्थियों को एक आवेदन पत्र को अपने कॉलेज से सत्यापित कराते हुए पीपीयू के काउंटर पर जमा कराना होगा. इसके साथ डाउनलोड किये गये प्रवेश पत्र मोबाइल नंबर के साथ जमा कराना होगा. इससे सुधार होने के साथ ही अभ्यर्थियों को सूचना भी दे दी जायेगी.

20 तक बगैर दंड के भर सकेंगे पीजी द्वितीय सेमेस्टर फॉर्म

परीक्षा नियंत्रक डॉ महेश मंडल ने पीजी सत्र 2022-2024 द्वितीय सेमेस्टर नियमित व व्यावसायिक कोर्स का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित कर दी है. इसके तहत विद्यार्थी बगैर विलंब शुल्क के 20 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म भर सकते है. 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 24 अप्रैल तक परीक्षा फॉर्म भर सकते है. इसमें पीजी नियमित कोर्स के लिए सामान्य व बीसी टू के अभ्यर्थियों को नौ सौ रुपये, बीसी वन, एससी-एसटी कोटि के अभ्यर्थियों को सात सौ रुपये लगेंगे. व्यावसायिक कोर्स के सामान्य व बीसी टू के विद्यार्थियों को 1520 रुपये, बीसी वन, एससी-एसटी कोटि 940 रुपये देने होंगे, जबकि विलंब शुल्क के रूप में सभी को 100 रुपये देने होंगे.

Also Read: पटना यूनिवर्सिटी में परीक्षाओं का दौर शुरू, गैप की मांग को लेकर छात्रों ने किया हंगामा

Next Article

Exit mobile version