पाटलीपुत्र यूनिवर्सिटी ने जारी की परीक्षा फार्म भरने की तिथि, इस दिन से भरे जाएंगे पार्ट टू व थ्री के फॉर्म
पाटलीपुत्र यूनिवर्सिटी की स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में एक लाख से अधिक अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. जबकि स्नातक टू व थ्री के परीक्षा में भी डेढ़ लाख से अधिक परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. लिखित थ्योरी परीक्षा से पहले सभी के प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित होंगे.
पटना. पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) में स्नातक पार्ट टू एवं थ्री नियमित व व्यावसायिक कोर्स के लिए परीक्षा फार्म भरने की भी तैयारी अब अपने अंतिम चरण में है. इसके लिए परीक्षा फार्म 15 मार्च से भरे जायेंगे. फीस व निर्धारित प्रक्रिया भी एक-दो दिनों में जारी कर दिया जायेगा. इसके तहत अगले सप्ताह परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया जायेगा.
स्नातक पार्ट वन सत्र 2022-2025 के परीक्षार्थियों को 13 मार्च तक परीक्षा फार्म भरने का मौका
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट वन सत्र 2022-2025 के परीक्षार्थियों को 13 मार्च तक परीक्षा फार्म भरने का मौका दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डा. महेश मंडल ने बताया कि स्नातक नियमित कोर्स के सामान्य व बीसी टू कोटि के अभ्यर्थी 700 रुपये, एससी-एसटी व बीसी एन के अभ्यर्थी पांच सौ रुपये व्यावसायिक कोर्स के सामान्य व बीसी टू कोटि के अभ्यर्थी को 1450 एवं बीसी वन व एससी-एसटी अभ्यर्थी को 950 रुपये देने होंगे. इसके अतिरिक्त 100 रुपये सभी को विलंब शुल्क के रूप में जमा कराना होगा.
परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही कालेजों को भेजा जाएगा
पाटलीपुत्र यूनिवर्सिटी की स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में एक लाख से अधिक अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. जबकि स्नातक टू व थ्री के परीक्षा में भी डेढ़ लाख से अधिक परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. लिखित थ्योरी परीक्षा से पहले सभी के प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित होंगे. इसके लिए जल्द ही परीक्षा कार्यक्रम सभी कालेजों में भेज दिया जायेगा.