17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाटलिपुत्र विवि ने परीक्षा फॉर्म में गलतियों के सुधार के लिए कॉलेजों को जारी किया लिंक, जानें प्रक्रिया

पाटलिपुत्र विवि ने परीक्षा फॉर्म में हो रही गलतियों में सुधार के लिए कॉलेजों को लिंक उनके लॉगइन में दे दिया है. कॉलेज उक्त लिंक को खोल कर अपने स्तर से छात्रों के फॉर्म में की गयी गलतियों को सुधार सकते हैं.

पटना. पाटलिपुत्र विवि में परीक्षा फॉर्म भरने में छात्रों को कई तरह की परेशानियां आ रही हैं. साथ ही फॉर्म में कई तरह की गलतियां भी हो रही हैं. फिर उन गलतियों में सुधार के लिए छात्र विवि का चक्कर लगा रहे हैं. ऐसे में पाटलिपुत्र विवि ने परीक्षा फॉर्म में हो रही गलतियों में सुधार के लिए कॉलेजों को लिंक उनके लॉगइन में दे दिया है. कॉलेज उक्त लिंक को खोल कर अपने स्तर से छात्रों के फॉर्म में की गयी गलतियों को सुधार सकते हैं. इससे पूर्व विवि ने छात्रों को शिकायतें लेकर मुख्यालय आने से मना कर दिया था.

नाम और पिता का नाम नहीं होगा संशोधित

कॉलेज में ही शिकायत दर्ज कराने को लेकर पत्र जारी किया गया था. अब सुधार भी वहीं हो सकेगा. पाटलिपुत्र विवि ने जो अधिसूचना जारी की है, उसमें कहा गया है कि छात्रों द्वारा डाउनलोड हार्ड कॉपी में माता का नाम, जन्मतिथि, जेंडर, सब केटेगरी, नेशनलिटी, डोमिसाइल स्टेट, रिलीजन, पता, मोबाइल नंबर, इ-मेल, आधार नंबर, फोटो व दस्तखत, परीक्षा फॉर्म रिप्रिंट आदि सुधार कर सकते हैं.

Also Read: औरंगाबाद में गड़बड़ी करने वाले मुखिया पर केस, रोजगार सेवक बर्खास्त, 45 कर्मियों पर भी विभागीय कार्रवाई
नामांकन के लिए 60 हजार से अधिक आवेदन आये

पटना. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) में स्नातक (सत्र 2022) में नामांकन के लिए 60,090 आवेदन आ चुके हैं. उनमें से 49,426 ने आवेदन की राशि भी भर दी है. 12 जुलाई तक छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 16 जुलाई को प्रथम मेधा सूची जारी की जायेगी. सात सितंबर को नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. 12 सितंबर से कक्षाएं प्रारंभ हो जायेंगी. पीपीयू में स्नातक में 1.10 लाख सीटें हैं. पीपीयू में स्नातक वोकेशनल कोर्स की नामांकन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें