पटना: राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना के एलसीटी घाट पर शुक्रवार को एक हादसा हो गया.गंगा में तीन बच्चे नहाने के क्रम में डूब गए. इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए और जमकर हंगामा किया. लोगों ने एनडीआरफ को बुलाने की मांग कर रहे थे. हंगामा कर रहे लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना मिली है कि एक बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एलसीटी घाट पर बच्चे नहाने गए थे. इस दौरान वो गंगा नदी में डूब गए. इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए और जमकर हंगामा किया. लोगों ने एनडीआरफ को बुलाने की मांग कर रहे थे. हंगामा कर रहे लोगों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं, 1 बच्चे को सकुशल बहार निकाल लिया गया है. साथ ही अन्य दो बच्चों की तलाश अब भी जारी है.
बताया जाता है कि काफी देर बाद एनडीआरफ की टीम मौके पर पहुंची और एक बच्चे को सकुशल पानी से बरामद किया. वहीं, अभी भी दो बच्चे लापता हैं. दोनों बच्चों की खोजबीन एनडीआरफ की टीम कर रही है. फिलहाल मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई है. बच्चे के लापता होने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराकर जाम हटाया. दोनों बच्चों की खोज अब भी जारी है.