Loading election data...

पटना को प्रदुषण मुक्त करने की तैयारी में सरकार, इस महीने से चलने लगेंगी 50 प्राइवेट सीएनजी सिटी बसें

पटना में इस माह के अंत तक 50 प्राइवेट सीएनजी सिटी बसों का परिचालन शुरू हो जायेगा. ये लो-फ्लोर सीएनजी सिटी बसें अभी चल रहीं पीली बसों से सुविधा के मामलें में कही बेहतर होंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2022 11:27 AM
an image

पटना में पर्यावरण के बेहतरी के लिए डीजल सिटी राइड बसों को अब सीएनजी सिटी बस से बदला जा रहा है जिसके तहत इस माह के अंत तक 50 प्राइवेट सीएनजी सिटी बसों का परिचालन शुरू हो जायेगा. पटना में ये बसें डीलर के यहां आ चुकी हैं और इन्हें जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा स्वीकृत हरे और सफेद रंग में पेंट भी किया जा चुका है. ये लो-फ्लोर सीएनजी सिटी बसें अभी चल रहीं पीली बसों से सुविधा के मामलें में कही बेहतर होंगी.

इनकी कीमत 25 से 30 लाख के बीच है जबकि इन पर सरकार 7.5 लाख का सब्सिडी दे रही है. पहले चरण में 50 बस मालिकों के लिए सब्सिडी की राशि स्वीकृत की जा चुकी है. डीटीओ श्रीप्रकाश ने बताया कि इसे 15 अप्रैल तक बस मालिकों को दे भी दिया जायेगा. उसके बाद अगले पांच से 10 दिनों में शहर में इन सिटी बसों का परिचालन शुरू हो जायेगा.

Also Read: पाकिस्तान को हमारी सेना कच्चा खा जाएगी, 2 बच्चों से ज्यादा पैदा करने का नहीं मिले अधिकार-प्रवीण तोगड़िया

शहर के पर्यावरण को डीजल जलने से निकलने वाले हानिकारक गैसों से निजात दिलाने के लिए सिटी बसों को सीएनजी में बदलने की योजना बनायी गयी है. बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम (BSRTC) इसके लिए 95 नयी सीएनजी बस खरीदने की प्रक्रिया में लगी है ताकि सिटी बसों के बेड़े को पूरी तरह डीजल फ्री कर दिया जाए.

वहीं सरकार ने प्राइवेट पीली सीटी राइड बसों को भी शहर से बाहर करने के लिए प्रति बस 7.5 लाख अनुदान देकर सीएनजी में बदलने का निर्णय लिया है. इसके लिए 50-50 बसों को आठ चरणों में शहर से बाहर किया जायेगा. शहर में अभी 365 पीली सिटी राइड बसें हैं, जिनमें से पहले चरण में 50 बसों का चयन कर उनके मालिकों को अनुदान की राशि दी जा रही है. इनके मालिकाें ने भी पुराने बसों की जगह नयी सीएनजी बसों का ऑर्डर दे दिया है.

Exit mobile version