पटना में बढ़ रहा साइबर फ्रॉड का नेटवर्क, 53 वर्षीय सरकारी कर्मी को बनाया सेक्सटॉर्शन का शिकार,जानें पूरा मामला
पटना में जालसाज लगातार लोगों को सेक्सटॉर्शन का शिकार बना रहे हैं. खास कर जालसाज 50 से अधिक उम्र लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. गर्दनीबाग के अनिसाबाद इलाके के 53 वर्षीय सरकारी कर्मी को जालसाजों ने सेक्सटॉर्शन का शिकार बना लिया.
पटना में जालसाज लगातार लोगों को सेक्सटॉर्शन का शिकार बना रहे हैं. खास कर जालसाज 50 से अधिक उम्र लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. गर्दनीबाग के अनिसाबाद इलाके के 53 वर्षीय सरकारी कर्मी को जालसाजों ने सेक्सटॉर्शन का शिकार बना लिया. सरकारी कर्मी ने समाज में बदनामी व इज्जत जाने के डर से जालसाजों के अलग-अलग खाते में 2.78 लाख रुपये डाल दिये. लेकिन उन लोगों की मांग बढ़ती गयी, तो अंत में गर्दनीबाग थाने में उन लोगों के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज करा दी. कुछ दिन पहले ही अनिसाबाद इलाके में रहने वाले 66 वर्षीय बुजुर्ग को साइबर बदमाशों ने सेक्सटॉर्शन का शिकार बना लिया था. अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर चार लाख रुपये की ठगी कर ली थी.
दिल्ली साइबर क्राइम सेल का अधिकारी बन कर दी धमकी
सरकारी कर्मी को अचानक ही अज्ञात नंबर से वाट्सएप वीडियो कॉल आया, जिसे उन्होंने रिसीव कर लिया. कॉल करने वाली एक लड़की थी और वह नग्न थी. इसके बाद उन्होंने कॉल काट दिया. लेकिन तब तक जालसाजों ने स्क्रीन शॉट ले लिया. जालसाजों के पास उनका वाट्सअप नंबर था. कुछ देर में ही उन्हें वाट्सएप पर एक स्क्रीनशॉट जालसाजों ने भेज दिया और समाज में बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का खेल शुरू कर दिया.
धीरे-धीरे बढ़ाने लगे पैसे की मांग
सरकारी कर्मी ने इज्जत जाने के डर से उनकी मांग पर पहले 26 हजार रुपया भेज दिया. लेकिन उन लोगाें की डिमांड बढ़ती गयी. फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जाने लगी. लेकिन सरकारी कर्मी ने रकम नहीं दी. साथ ही एक कॉल आया जो ट्रू कॉलर पर साइबर क्राइम सेल दिल्ली का बता रहा था. उस व्यक्ति ने सरकारी कर्मी को बताया कि अगर वे 2.52 लाख रुपये फीस के रूप में जमा कर देंगे, तो केस खत्म हो जायेगा. डर कर सरकारी कर्मी ने किसी सौरभ कुमार के खाते में 2.52 लाख रुपया डाल दिया. लेकिन जब उनकी मांग लगातार बढ़ती गयी, तो उन्होंने गर्दनीबाग थाने में मामला दर्ज करा दिया.