Patna Accident: बिहार की राजधानी पटना में कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. बुधवार की सुबह घने धुंध के कारण दो हाइवा की आपस में टक्कर हो गयी. इस हादसे में ट्रक के ड्राइवर और खलासी जलकर मर गए. घटना पटना से गया जाने वाले स्टेट हाइवे के पास धनरुआ थाना के पास इलाहाबाद के निकट हुई है. घटना के बाद मौके पर दो दमकल की गाड़ियां पहुंच गयी और आग पर काबू पाया. दूर्घटना के कारण सड़क पर यातायात काफी देर तक बाधित रही. इसके कारण पटना-गया हाइवे पर लंबा जाम लग गया. साथ ही, घटना की सूचना पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए.
ट्रक ड्राइवर और खलासी की पुलिस कर रही पहचान
मौके पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया. इसके साथ ही बताया कि हादसे में मारे गए लोगों की पहचान की जा रही है. गाड़ी के नंबर से मालिक को भी खोजा रहा है. हादसे की वजह सुबह का कोहरा है. हालांकि ग्रामीण किसी ड्राइवर के नशे में होने की भी बात कह रहे हैं. मगर इससे जुड़े कोई प्रमाण अभी नहीं है. मारे गए लोगों को ट्रक से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि दोनों हाइवा में टक्कर काफी जोरदार थी. लोगों ने इसकी आवाज सुनी तो घरों से निकल वहां जमा हो गए. पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोगों ने ट्रक में लगे आग को बुझाने की कोशिश कर दी थी. फिर भी चालक और खलासी को बचाया नहीं जा सका.
कोहरे के कारण कम हुई दृश्यता
पटना समेत पूरे राज्य में पिछले कुछ दिनों से वातावरण में नमी बनी हुई है.पछुआ की गति कम होने के कारण कोहरा घना हो गया है. इससे पिछले दिनों में सड़क दुर्घटनाएं काफी बढ़ गयी है. राजधानी पटना में बुधवार को कोहरे के कारण दृश्यता घटकर केवल छह सौ मीटर रह गयी थी.रात से लेकर सुबह में आधा दिन ढलने तक कोहरे की धुंध में कुछ भी ठीक से नजर नहीं आता.