पटना एम्स में तीन माह के बच्चे सहित तीन मरीजों की कोरोना से मौत, जिले में मिले 202 नये संक्रमित
Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के बोचाहा क्षेत्र के रहने वाले 30 वर्षीय राजेश कुमार की मौत हो गयी. राजेश को 18 जून को भर्ती किया गया था. करीब एक महीने तक कोरोना का इलाज किया गया, लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गयी.
पटना. कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है. पटना एम्स में कोरोना से तीन महीने के बच्चे अहद सहित तीन मरीजों की मौत हो गयी. अहद मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला है. हालत खराब होने के बाद परिजन 14 जुलाई को पटना एम्स लेकर पहुंचे. जहां कोविड आइसीयू में भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान मौत हो गयी. इसी प्रकार मुजफ्फरपुर जिले के बोचाहा क्षेत्र के रहने वाले 30 वर्षीय राजेश कुमार की मौत हो गयी. राजेश को 18 जून को भर्ती किया गया था. करीब एक महीने तक कोरोना का इलाज किया गया, लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गयी.
तीन मरीजों की मौत 24 घंटे के अंदर हो गयी
इसी तरह सुपौल जिले की रहने वाले 60 साल की रंभा देवी की कोविड से मौत हो गयी. रंभा का इलाज 11 जुलाई से कोविड वार्ड में चल रहा था. वहीं पटना एम्स के कोविड वार्ड के नोडल पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि तीनों मरीजों की मौत 24 घंटे के अंदर हो गयी. खास बात तो यह है कि जिन मरीजों की मौत हुई है उनको पहले से कोई अन्य बीमारी नहीं थी. कोविड होने के बाद हालत खराब हुई और इलाज के क्रम में तीनों ने दम तोड़ दिया.
पटना जिले के 39 मुहल्लों से मिले 202 कोरोना के मरीज
जिले में एक ओर जहां कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है वहीं दूसरी ओर कोविड का आंकड़ा भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को 16 वर्षीय किशोर सहित 202 नये लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इनके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 1360 पहुंच गयी है. ये सभी मरीज पटना जिले के 38 मुहल्लों में मिले हैं. जबकि 24 घंटे में कुल 38 लोगों ने कोरोना को मात दी है. शहर के जगत नारायण रोड के एक ही घर में पति-पत्नी कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं.
ग्रामीण इलाके में 50 से अधिक लोग संक्रमित मिले
शुक्रवार को सबसे अधिक जगत नारायण में 8, अनिशाबाद पुलिस कॉलोनी 5, रुकनपुरा 5, आशियाना दीघा रोड 4, रुकनपुरा 3, नेहरू नगर दीघा नगर 3, जगदेपथ बेली रोड 3, भवर पोखर 3, कंकनघाट 3, बीएमदास रोड 2, बेऊर 3, गंगापथ पटना सिटी 3, दीवान मुहल्ला का 2, दुल्हिनबाजार 2, हारुन नगर फुलवारीशरीफ 2, कुर्जी 2 आदि मुहल्लों से एक से लेकर 8 के बीच मरीज मिले हैं. इसके अलावा ग्रामीण इलाके के भी 50 से अधिक लोग संक्रमित मिले हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि सभी मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं.