पटना AIIMS पूर्वी भारत का सबसे बड़ा केंद्र बनेगा, अगले साल 2023 से अस्पताल में मिलेगी यह खास सुविधा

पटना AIIMS: करोना काल में एम्स ने काफी बढ़िया काम किया था. बिहार सरकार के सभी अफसर अपने अस्पताल छोड़ कर यहीं भर्ती होते थे. बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने कहा कि आज हम 24 ऑपरेशन थिएटर चालू करने में सफल हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2022 2:34 AM

पटना: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि अगले एक वर्ष मे पटना एम्स पूर्वी भारत का सबसे बड़ा केंद्र बनकर नयी ऊंचाइयों को छुएगा. शुक्रवार को पटना एम्स की छठी एकेडमिक काउंसिल की बैठक में शामिल हुए डॉ. जायसवाल ने फेसबुक पोस्ट कर उक्त बातें कही.

उन्होंने कहा कि 2014 में जिपमर पुडुचेरी और एम्स दिल्ली छोड़ कर मैंने पटना एम्स लिया था. सोच थी कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ा केंद्र एम्स को बनाऊंगा. पर दुर्भाग्य से पटना एम्स में जो काम मुझे तीन वर्षों में पूरे करने चाहिए थे उन्हें पूरा करने में सात वर्ष लग गये.

महज 86 नये डॉक्टरों की हुई पोस्टिंग

पांच महीने पहले नये एम्स डायरेक्टर आने के बाद केवल इतने दिनों में ही हम 86 नये डॉक्टर की पोस्टिंग करने में कामयाब हुए. पोस्ट ग्रेजुएट की सीटें आज हम लोगों ने दोगुना कर दिया क्योंकि जमीन पर काम करने वाले ज्यादातर यही होते हैं.

कोरोना काल में एम्स ने किया था बढ़िया काम

करोना काल में एम्स ने काफी बढ़िया काम किया था. बिहार सरकार के सभी अफसर अपने अस्पताल छोड़ कर यहीं भर्ती होते थे. उन्होंने कहा कि आज हम 24 ऑपरेशन थिएटर चालू करने में सफल हुए हैं और ट्रांसप्लांट छोड़ कर सभी प्रकार के ऑपरेशन कर रहे हैं. अगले एक वर्ष में क्या करना है, इसकी विस्तृत चर्चा हम सबने मिल कर की.

Next Article

Exit mobile version