23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीवाली से पहले खराब हुई राजधानी पटना की हवा, बढ़ते धूलकण से दिखने लगी धुंध, पटाखे फूटने से बढ़ेगा प्रदूषण

बढ़ते प्रदूषण के वजह से दीवाली से पहले ही राजधानी पटना की हवा खराब हुई. पटना में बीते तीन दिनों में AQI 300 के पार पहुंच गया. दीवाली में पटाखे फूटने के बाद स्थिति और भी खराब होगी और 300 के पार एक्यूआइ पहुंचने वायु गुणवत्ता अति खराब श्रेणी में जाने की आशंका है.

पटना. दीवाली से पहले ही इस बार पटना की हवा खराब होने लगी है. बीते तीन दिनों में शहर के एयर क्वालिटी इंडेक्स में 87 एक्यूआइ की वृद्धि हुई है और यह 165 से बढ़कर 252 हो गया है. मौसम का ठंडा होना इसकी एक बड़ी वजह मानी जा रही है. इसके कारण वायु का घनत्व बढ़ गया है जिससे उसके धूलकण को ढोने की क्षमता बढ़ गयी है. हवा चलने से लेकर गाड़ियों के आने जाने से उड़ने वाले धूलकण अब हवा में अधिक समय तक तैरते रहते हैं. इससे अहले सुबह हल्की धुंध भी दिखने लगी है.

धूलकणों की बढ़ती मात्रा खतरनाक

स्वास्थ्य के लिए पीएम 2.5 व पीएम 10 जैसे सूक्ष्म धूलकणों की बढ़ती मात्रा खतरनाक है. पटना में बीते तीन दिनों में यह 300 के पार पहुंच गया. समनपुरा मॉनीटरिंग स्टेशन में पीएम 2.5 शुक्रवार को 324 व राजवंशी नगर मॉनीटरिंग स्टेशन में यह 304 दर्ज किया गया. एक दिन पहले भी दोनों जगहों पर पीएम 2.5 क्रमश: 275 व 291 दर्ज किया गया था. ठंड बढ़ने के साथ हवा का घनत्व और बढ़ेगा. इसी के साथ धुंध व हवा में धूलकणों की मात्रा भी बढ़ेगी. दीवाली में पटाखे फूटने के बाद स्थिति और भी खराब होगी और 300 के पार एक्यूआइ पहुंचने वायु गुणवत्ता अति खराब श्रेणी में जाने की आशंका है.

पटना का बीते तीन दिनों का एक्यूआइ

तिथि- समनपुरा- राजवंशीनगर- कुल एक्यूआइ

19 अक्तूबर- 194 – 157 – 165

20 अक्तूबर- 221- 236 – 210

21 अक्तूबर- 246- 261- 252

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें