दिवाली के दिन फ्लाइट से बिहार आनेवालों का ‘दीवाला’, अहमदाबाद से पटना के लिए चुकाना होगा अधिकतम 1,20,000 रुपये
हालात यह है कि 11 अक्टूबर यानी दिवाली से एक दिन पहले दिल्ली से पटना का हवाई किराया दुबई, बैंकॉक और काठमांडू की फ्लाइट से भी महंगा है. गो फर्स्ट एयरलाइंस बंद होने, टिकटों की भारी डिमांड और जेट फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण हवाई टिकटों के दामों में आग लगी है.
पटना. त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. दिवाली और छठ आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. त्योहार पर घर जाने वालों की बढ़ी भीड़ से ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट बढ़ गई है. वहीं, हवाई किराए में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है. हालात यह है कि 11 अक्टूबर यानी दिवाली से एक दिन पहले दिल्ली से पटना का हवाई किराया दुबई, बैंकॉक और काठमांडू की फ्लाइट से भी महंगा है. गो फर्स्ट एयरलाइंस बंद होने, टिकटों की भारी डिमांड और जेट फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण हवाई टिकटों के दामों में आग लगी है. दिवाली आते ही फ्लाइट के किराये को बढ़ा दी गई है. बता दें कि, देश के विभिन्न शहरों से पटना आने के लिए फ्लाइट में सीटें भी फुल होवे लगी है. इससे यात्रा करने वालों के लिए बड़ी समस्या सामने आ रही है.
दिल्ली के लिए चुकाना पड़ेगा अधिकतम 60 हजार
दिल्ली से पटना आने वाले यात्रियों को इकॉनोमी क्लास में सफर करने के लिए इंडिगो में 14 से 22 हजार के बीच, स्पाइसजेट में 17 से 27 हजार के बीच, एयर इंडिया में 20 से 22 हजार व विस्तारा में 15 हजार में अपना टिकट बुक करा सकेंगे. वहीं, बिजनेस क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को एयर इंडिया में 26 से 60 हजार के बीच व विस्तारा में 22 हजार का भुगतान कर अपना टिकट ले सकेंगे.
बैंगलुरु के लिए चुकाना पड़ेगा अधिकतम 1 लाख 31 हजार
बैंगलुरु से पटना आने वाले यात्रियों को इकॉनोमी क्लास में सफर करने के लिए इंडिगो में 18 से 25 हजार के बीच, स्पाइसजेट में 20 हजार व विस्तारा में 10 हजार में अपना टिकट बुक करा सकेंगे. वहीं, बिजनेस क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को एयर इंडिया में 56 से 75 हजार के बीच व विस्तारा में 56 हजार से 1 लाख 31 हजार का भुगतान कर अपना टिकट ले सकेंगे.
Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट का एकछत्र राज हुआ खत्म, अब दूसरी विमानन कंपनियों के लिए खुले दरबाजे
अहमदाबाद के लिए चुकाना पड़ेगा अधिकतम 1 लाख 20 हजार
अहमदाबाद से पटना आने वाले यात्रियों को इकॉनोमी क्लास में सफर करने के लिए इंडिगो में 17 से 27 हजार के बीच, स्पाइसजेट में 21 हजार, एयर इंडिया में 41 हजार व विस्तारा में 16 हजार में अपना टिकट बुक करा सकेंगे. वहीं, बिजनेस क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को एयर इंडिया में 42 हजार के बीच व विस्तारा में 54 हजार से 1 लाख 20 हजार का भुगतान कर अपना टिकट ले सकेंगे.
कोलकाता के लिए चुकाना पड़ेगा अधिकतम 79 हजार
कोलकाता से पटना आने वाले यात्रियों को इकॉनोमी क्लास में सफर करने के लिए इंडिगो में छह से 10 हजार के बीच अपना टिकट बुक करा सकेंगे. वहीं, बिजनेस क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को एयर इंडिया में 49 हजार के व विस्तारा में 51 हजार से 79 हजार का भुगतान कर अपना टिकट ले सकेंगे.
मुंबई के लिए चुकाना पड़ेगा अधिकतम 67 हजार
मुंबई से पटना आने वाले यात्रियों को इकॉनोमी क्लास में सफर करने के लिए इंडिगो में 14 से 26 हजार के बीच, स्पाइसजेट में 18 हजार से 22 हजार के बीच व विस्तारा में 20 हजार में अपना टिकट बुक करा सकेंगे. वहीं, बिजनेस क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को एयर इंडिया में 43 से 67 हजार के बीच व विस्तारा में 48 हजार का भुगतान कर अपना टिकट ले सकेंगे.
चेन्नई के लिए चुकाना पड़ेगा अधिकतम 1 लाख 13 हजार
चेन्नई से पटना आने वाले यात्रियों को इकॉनोमी क्लास में सफर करने के लिए इंडिगो में 16 हजार, स्पाइसजेट में 14 हजार व विस्तारा में 26 हजार में अपना टिकट बुक करा सकेंगे. वहीं, बिजनेस क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को एयर इंडिया में 53 हजार से 76 के बीच व विस्तारा में 68 हजार से 1 लाख 13 हजार का भुगतान कर अपना टिकट ले सकेंगे.
चेन्नई के लिए चुकाना पड़ेगा अधिकतम 80 हजार
हैदराबाद से पटना आने वाले यात्रियों को इकॉनोमी क्लास में सफर करने के लिए इंडिगो में 15 से 23 हजार के बीच, स्पाइसजेट में 21 हजार व एयर इंडिया में 26 हजार में अपना टिकट बुक करा सकेंगे. वहीं, बिजनेस क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को एयर इंडिया में 46 से 70 हजार के बीच व विस्तारा में 59 हजार से 80 हजार का भुगतान कर अपना टिकट ले सकेंगे.