पटना एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि गो एयर की बेंगलुरु से पटना आने वाली फ्लाइट जी8-274 के डायने से मंगलवार को पक्षी टकरा गया. इससे डायने में लगा स्लैट क्षतिग्रस्त हाे गया, पर विमान में सवार 183 यात्रियों की जान बाल-बाल बच गयी. यह हादसा दोपहर 11.35 बजे हुआ, जब यह फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी. पक्षी के टकराने के बाद विमान हवा में हल्का डगमगाया, लेकिन लैंडिंग के समय हवा के रुख के कारण भी कई बार ऐसा होने के कारण पायलट ने इस पर अधिक ध्यान नहीं दिया.
ट्रांजिट इंसपेक्शन के दौरान सामने आया बर्ड हिट
इसी फ्लाइट काे जी8-144 बनकर दिल्ली से पटना जाना था. दिल्ली जाने वाले यात्रियाें की सुरक्षा जांच करा दी गयी थी और बस पर बैठा दिया गया था. विमान के लैंड करने के बाद जब दिल्ली जाने के लिए यात्री इस पर चढ़ने वाले थे, तभी ट्रांजिट इस्पेक्शन के दौरान सर्विस इंजीनियर को विमान के एक डायने के स्लैट पर एक निशान दिखा जो कि आमतौर पर पक्षी से टकराने के बाद बनता है. पक्षी के टकराने से विमान के डायने में लगा स्लैट क्षतिग्रस्त हाे गया था. संयोग था कि यह अधिक गहरा नहीं था नहीं तो इससे पूरे विमान का संतुलन बिगड़ सकता था और एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. इसके बाद विमान को पार्किंग बे में लगा दिया गया और यात्रियों को विमान में चढ़ने से रोक कर फ्लाइट को रद्द कर दिया गया. इस दौरान 40 मिनट तक यात्री बस में बैठे रहे.
परेशान यात्रियों ने किया हंगामा
विमान के रद्द होने के बाद इससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी. इससे कई ने हंगामा भी किया. कई यात्रियाें ने बताया कि इमेजेंसी में दिल्ली जा रहे थे ताे कइयाें ने कहा कि विदेश का टिकट था. फ्लाइट छूट गयी. इनमें से कुछ लोगों ने अपना टिकट कैंसिल करा कर रिफंड ले लिया जबकि कुछ के टिकट को दूसरे दिन के फ्लाइट के लिए रीशिडयूल कर दिया गया. जिनको अधिक जरूरी काम से दिल्ली जाना था उन्होंने बुधवार की जगह मंगलवार को ही किसी विमान में टिकट के रीशिड्यूल करने की जिद की. बाद में कुछ यात्रियों के आग्रह को मान भी लिया गया और उन्हें रात की फ्लाइट का टिकट दिया गया. विमान से दिल्ली जाने वाले यात्रियाें ने बताया कि विमान काे दाे घंटे के बाद रद्द किया गया. सुबह 10 बजे से ही एयरपाेर्ट आये हुए हैं. अब रात का टिकट दे रहे हैं.
देर शाम तक होती रही मरम्मत
क्षतिग्रस्त विमान की देर शाम तक मरम्मत होते रही. सूत्रों की माने तो इसके लिए दिल्ली से टीम को भी पटना बुलाया गया है. मरम्मत पूरी होने के बाद बुधवार को ही विमान के दिल्ली जाने की संभावना है.