19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना की कई फ्लाइटें इन दिनों रद्द हो रहीं, दर्जनों विमान देर से आ रहे, जानिए वजह और एयरपोर्ट का नया शेड्यूल..

पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन इन दिनों अस्त-व्यस्त हुआ है. पिछले कुछ दिनों से कई फ्लाइट रोज रद्द हो रहे हैं. वहीं रोज 12 जोड़ी से अधिक विमान देर से एयरपोर्ट पहुंच रहे और देर से ही उड़ान भर रहे. जानिए क्या है वजह..

Patna Airport Flight News: पटना आने-जाने वाली उड़ानों का परिचालन इन दिनों प्रभावित है. मौसम की मार से अभी भी कई फ्लाइटें रद्द हो रही हैं. पटना से उड़ान भरने वाले विमान यात्रियों को इन दिनों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन फ्लाइट रद्द की जा रही हैं. जबकि पटना पहुंचने वाले 12 जोड़ी से अधिक विमान रोज लेट से आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में यात्रियों की परेशानी बढ़ी है.

तीन जोड़ी फ्लाइटें रद्द, 13 जोड़ी विमान देर से आये

धुंध और ऑपरेशनल वजहों से शुक्रवार को पटना आने जाने वाली तीन जोड़ी फ्लाइटें रद्द रहीं जबकि देर से 13 जोड़ी विमान आये गये. रद्द होने वाली पहली फ्लाइट गुवाहाटी से आने वाली फ्लाइबिग एयरलाइंस की रही. रात आठ बजे बेंगलुरू से आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट और रात 8.45 बजे दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी रद्द रही. इसके साथ ही 13 जोड़ी विमान देर से आये गये. इनमें दो जोड़ी की देरी एक घंटै से अधिक रही. सबसे अधिक देरी से स्पाइसजेट की दोपहर दो बजे दिल्ली से आने वाली फ्लाइट एसजी8184 रही. यह पांच घंटे की देरी से शाम सात बजे आयी और लगभग उतने ही देरी से वापस गयी. स्पाइसजेट की दिल्ली से आने वाली एसजी8721 निर्धारित समय से एक घंटा पांच मिनट की देरी से आयी गयी.

शुक्रवार को रद्द की गयी फ्लाइटें..

फ्लाइट संख्या- मार्ग

  • एसजी8939- गुवाहाटी

  • 6इ2482 – दिल्ली

  • एसजी531-बेंगलुरू

Also Read: पटना से अयोध्या तक चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन, आने-जाने का टिकट एकसाथ कर सकेंगे बुक, जानिए क्या है तैयारी..
गुरुवार को दो जोड़ी फ्लाइटें रद्द, देर से आये गये 14 जोड़ी विमान

वहीं एक दिन पहले गुरुवार को भी पटना आने व जाने वाली दो जोड़ी फ्लाइटें रद्द की गयी थी. रद्द होने वाली पहली फ्लाइट सुबह 10:10 बजे दिल्ली से आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की थी. रात आठ बजे बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट और फिर वहां जाने वाली फ्लाइट भी रद्द की गयी थी. इसके साथ ही 14 जोड़ी विमान देरी से आये व गये थे, जिनमें पांच जोड़ी विमानों की देरी एक घंटे से अधिक रही, जबकि नौ वमिान एक घंटे से कम देरी से आये और गये.

नया फ्लाइट शेडयूल लागू, जानिए बदलाव..

नया फ्लाइट शेडयूल (संशोधित विंटर शेडयूल ) गुरुवार से लागू होने के कारण अब सुबह 9:55 के बजाय 7:55 बजे से ही फ्लाइटों का आना व जाना शुरू हो जायेगा. पहली फ्लाइट दिल्ली से आने वाली 6इ2123 होगी. सुबह 9:10 बजे कोलकाता से इंडिगो की फ्लाइट 6इ713 और 9:20 बजे चंडीगढ़ से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6इ6364 भी गुरुवार से शुरू हो गयी, जिसे 15 दिसंबर से बंद कर दिया गया था. इसके साथ ही इंडिगो की भुवनेश्वर वाली फ्लाइट और फ्लाइबिग की गुवाहाटी वाली फ्लाइट भी शुरू हो गयी. नये शेडयूल में शेडयूल्ड विमानों की संख्या 31 जोड़ी से बढ़कर 37 जोड़ी हो गयी है और यह 29 फरवरी तक लागू रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें