18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Airport: काेलकाता वाली फ्लाइट रायपुर और दिल्ली वाली कोलकाता डायवर्ट, सामने आई ये वजह

पटना में एयर बाेर्न हाे चुकी थी, पर विजिबलिटी 800 मीटर हाेने से दाे-तीन चक्कर लगाने के बाद विमान काे काेलकाता भेज दिया गया.

पटना एयरपाेर्ट पर विजिबलिटी कम हाेने से शुक्रवार काे भी दाे विमान पटना आने के बाद डायवर्ट हाे गये. इंडिगाे की काेलकाता-पटना फ्लाइट 6इ 668 डायवर्ट हाेकर रायपुर चली गयी, जबकि दिल्ली-पटना का विमान 6इ 2163 एयरपाेर्ट का दाे-तीन चक्कर लगाने के बाद काेलकाता चली गयी. काेलकाता एयरपाेर्ट व्यस्त हाेने से काेलकाता-पटना फ्लाइट काे काेलकाता नहीं भेजा गया और रायपुर डायवर्ट कर दिया गया. इससे 186 और दिल्ली-पटना फ्लाइट से 173 यात्रियाें काे पटना आना था. इनके अलावा 22 जोड़ी अन्य फ्लाइटें भी पटना एयरपोर्ट पर देर से आयी गयी.

1000 मीटर से कम विजिबलिटी हाेने से सुबह में विमानाें का ऑपरेशन नहीं हाे सका. 11.30 बजे चंडीगढ़ से आयी फ्लाइट की पटना एयरपाेर्ट पर पहली लैंडिंग हुई. दिल्ली-पटना की फ्लाइट के आने का समय सुबह 8:30 बजे था, पर सवा घंटे देर से 9:45 बजे पटना में एयर बाेर्न हाे चुकी थी, पर विजिबलिटी 800 मीटर हाेने से दाे-तीन चक्कर लगाने के बाद विमान काे काेलकाता भेज दिया गया. वहीं काेलकाता-पटना फ्लाइट निर्धारित समय पर 9:45 बजे आ चुकी थी, पर विजिबलिटी कम हाेने की वजह से रायपुर डायवर्ट हाे गयी. बाद में दिल्ली-पटना की फ्लाइट काेलकाता से रवाना हाेकर करीब 1 बजे पहुंची,वहीं दिल्ली-काेलकाता फ्लाइट रायपुर से पटना एयरपाेर्ट पर 12 बजे पहुंची.

Also Read: Bpsc Tre 2: दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की बदली तारीख, इस दिन से मिलेगा एडमिट कार्ड…
यात्री रहे परेशान

विमानाें काे डायवर्ट हाेने से यात्रियाें ने हंगामा शुरू कर दिया. पटना से दिल्ली जाने वाले 175 यात्री और पटना से काेलकाता जाने वाले 174 यात्री पटना एयरपाेर्ट पर विमान से जाने के लिए पांच घंटे तक अटके रहे. कोलकाता जा रहे एक यात्री ने बताया कि 10:30 बजे बताया गया कि 12 बजे फ्लाइट जायेगी. एयरपोर्ट पर बैठने तक की जगह नहीं थी. लोगों को जानकारी भी नहीं दी जा रही थी कि विमान के देरी से आने या जाने की वजह क्या है. कुछ यात्रियों ने हंगामा किया, तो उन्हें नाश्ते का पैकेट दिया गया. कुछ लोगों को यह नहीं भी दिया गया. टर्मिनल भवन के कैंटीन में 500 एमएल पानी 80 रुपये में बेचा जा रहा है. यात्रियों का कहना था कि एयरलाइंस या ताे अपना समय बदल दे या फिर यात्रियाें काे पहले सूचना दे दी जाए ताकि एयरपाेर्ट पर आकर परेशानी नहीं झेलनी पड़े. आधिकारिक सूत्राें के अनुसार, दिल्ली-पटना- दिल्ली और काेलकाता-पटना- काेलकाता के करीब 700 यात्री पटना से लेकर रायपुर और कोलकाता तक फंसे रहे.

सात घंटे से अधिक देर से आयी स्पाइसजेट की फ्लाइट

स्पाइसजेट की दोपहर 1 बजे हैदराबाद से आने वाली फ्लाइट एसजी-322 पटना एयरपोर्ट पर अपने निर्धारित समय पर नहीं आयी. एयरलाइंस ने इसके रात 8:30 बजे आने और फ्लाइट संख्या एसजी-322 बनकर रात नौ बजे पटना से जाने की बात कही. सभी यात्री तब तक एयरपोर्ट पर पहुंच चुके थे. लिहाजा लगभग आठ घंटे के लंबे इंतजार से वे काफी परेशान रहे. इसको लेकर एयरलाइंस कर्मियों से कई बार उनकी नोक झोंक भी हुई और उन्होंने हंगामा भी किया. इसी तरह आधा दर्जन अन्य विमान भी धुंध के कारण या किसी ऑपरेशनल वजह से देर से आये और वापस गये.

देर से आयी गयी 24 जोड़ी फ्लाइटें

फ्लाइट संख्या-जाने वाला शहर-देरी

6इ247-बेंगलुरू -2.30 घंटा

6इ663-कोलकाता-3.10 घंटा

6इ6394-भुवनेश्वर-1.05 घंटा

यूके718-दिल्ली- 40 मिनट

6इ432-हैदराबाद-37 मिनट

6इ2134-दिल्ली-40 मिनट

एसजी430-मुंबई-58 मिनट

6इ126-पुणे-56 मिनट

एसजी323-हैदराबाद- 7.25 घंटे

6इ6485-चंडीगड़-1.17 घंटा

6इ597-चेन्नई -2.11 घंटा

6इ2167-मुंबई -52 मिनट

एआइ408-दिल्ली- 50 मिनट

6इ2483-दिल्ली -1.06 घंटा

एसजी758-दिल्ली-1.02 घंटा

6इ178-अहमदाबाद- 42 मिनट

6इ2792-दिल्ली- 1.35 घंटा

एसजी532-बेंगलुरू – 36 मिनट

6इ22246-दिल्ली-1.10 घंटा

नोट – पांच फ्लाइटों की देरी 30 मिनट से कम रही


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें