विंटर शेड्यूल: पटना की 6 जोड़ी विमानों को किया गया बंद, अब केवल इन शहरों के लिए मिलेगी डायरेक्ट फ्लाइट..

पटना से ऑपरेट होने वाले 6 जोड़ी विमानों को अब बंद कर दिया गया है. 30 मार्च तक के लिए विंटर शेड्यूल जारी कर दिया गया है. शुक्रवार से अब कई शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट नहीं मिल सकेगी. जानिए किन विमानों को बंद किया गया. संशोधित विंटर शेडयूल देखिए..

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2023 9:17 AM

Bihar Flight News: पटना से ऑपरेट होने वाली छह जोड़ी फ्लाइटें शुक्रवार से बंद हो जायेंगी़ 30 मार्च तक केवल 31 जोड़ी फ्लाइटें ही उड़ेंगी. कुहासे काे देखते हुए इंडिगाे ने सुबह की चार, दाेपहर में एक और रात में एक-एक जाेड़ी फ्लाइटों काे शुक्रवार से बंद कर दिया है. पटना से दिल्ली, बेंगलुरु, काेलकाता ओर भुवनेश्वर की फ्लाइट एक फरवरी से ऑपरेट करेगी. डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद गुरुवार काे 31 जाेड़ी विमानाें का विंटर शिड्यूल जारी कर दिया गया है. यह 30 मार्च तक प्रभावी रहेगी. नये शेड्यूल के अनुसार पटना से चंडीगढ़, गुवाहाटी और भुवनेश्वर के लिए सीधी फ्लाइटें बंद कर दी गयी हैं. नये शिड्यूल में भी जयपुर के लिए काेई सीधी फ्लाइट नहीं है.

विस्तारा की हाेगी दिल्ली की पहली फ्लाइट

शुक्रवार से दिल्ली की पहली फ्लाइट विस्तारा की हाेगी, जाे पटना एयरपाेर्ट पर सुबह 10 बजे आयेगी और 10:40 बजे रवाना हाेगी. पहले दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट इंडिगाे की सुबह 8:55 बजे थी. यानी पटना के यात्री अब दिल्ली 12 बजे से पहले नहीं पहुंचेंगे. पटना एयरपाेर्ट पर शुक्रवार से पहली फ्लाइट इंडिगाे की 9:55 बजे हैदराबाद से आयेगी और 10:35 बजे हैदराबाद काे रवाना हाेगी. इंडिगाे ने इस विंटर शिड्यूल में 23 विमानाें का टाइम टेबल जारी कर दिया है. दिल्ली की आखिरी फ्लाइट पहले की तरह की रात 8:45 बजे दिल्ली से आयेगी और रात 9:20 बजे जायेगी. पटना एयरपाेर्ट के निदेशक अंचल प्रकाश ने बताया कि अन्य एयरलाइंस का टाइम टेबुल वही रहेगा, जाे 29 अक्तूबर काे एयरलाइंस की ओर से जारी किया गया था.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में अब 7 डिग्री तक गिरेगा पारा, दो दिनों बाद और बढ़ेगी ठंड! इन जिलों में बढ़ा प्रदूषण..
नये शिड्यूल में पटना से सीधी फ्लाइट

नये शेड्यूल में अब पटना से 12 शहरों के लिए सीधी फ्लाइट की सेवा मिलेगी. दिल्ली, काेलकाता, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, लखनऊ, रांची, पुणे, अहमदाबाद, गाेवा व देवघर के लिए सीधी फ्लाइट मिलेगी.


बंद होने वाले फ्लाइट

एयरलाइंस- सेक्टर-        आगमन- प्रस्थान

  • इंडिगाे- बेंगलुरु- पटना- बेंगलुरु- सुबह 7:45 – 8:20

  • इंडिगाे- दिल्ली- पटना- दिल्ली- सुबह 7:55 – 8:30

  • इंडिगाे- काेलकाता- पटना- काेलकाता – सुबह 9:10 – 9:45

  • इंडिगाे- चंडीगढ़- पटना- भुवनेश्वर – सुबह 9:20 – 9:45

  • इंडिगाे- भुवनेश्वर- पटना- चंडीगढ़ – दोपहर 1:10 – 1:45

  • फ्लाइबिग- काेलकाता- पटना- गुवाहाटी- रात 8:35 – 9:00

लगाातर विलंब से आ रहे विमान..

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से लगभग रोज विमानों का परिचालन बिगड़े मौसम की वजह से बाधित रहा है. रोजाना विमान काफी लेट से पहुंच रही हैं और विलंब से ही उड़ान भर रही हैं. जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्पाइसजेट की हैदराबाद से आने वाली फ्लाइट एसजी 322 बुधवार काे पाैने तीन घंटे देर से पटना पहुंची. इस विमान के आने का समय दाेपहर एक बजे है पर 3:40 बजे पहुंची. हैदराबाद से ही फ्लाइट देर से रवाना हुई थी. वहीं हैदराबाद से इंडिगाे की फ्लाइट 6 ई 6714 पंद्रह मिनट से सुबह 10.10 बजे पटना पहुंची. शहर का माैसम साफ रहने की वजह से स्पाइसजेट की पहली विमान बेंगलुरु से सही समय पर पाैने आठ बजे आयी. इसके अलावा 6 ई 2214 पचीस मिनट, 6 ई 895 बीस मिनट और 6 ई 2695 आघे घंटे देर से पटना पहुंची. वहीं माैसम साफ रहने के बावजूद पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार को छह जोड़ी फ्लाइटों का परिचालन देर से हुआ. पहली फ्लाइट स्पाइजेट की एसजी 62423 बेंगलुरु से सुबह 7:45 बजे आ गयी थी. इसके बावजूद हैदराबाद-पटना की इंडिगाे फ्लाइट 6 इ 6223 एक घंटे तीन मिनट देर से आयी. स्पाईसजेट की एसजी 8721 दिल्ली-पटना एक घंटे 2 मिनट की देरी से 11.22 बजे आयी. इसी तरह इंडिगाे की चेन्नाई फ्लाइट 6 इ 539 करीब पचीस मिनट, इंडिगाे की दिल्ली उड़ान 6 इ 2425 चालीस मिनट, काेलकाता की इंडिगाे फ्लाइट 6 इ 891 करीब 16 मिनट और इंडिगाे की दिल्ली की फ्लाइट 6 इ 2695 बीस मिनट देर से आयी और उतने ही देरी से गयी थी. वहीं रोजाना हो रही असुविधा की वजह से यात्री हंगामा भी करते दिखते हैं.

Next Article

Exit mobile version