19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में बढ़ेगी पटना और भोजपुर की कनेक्टिविटी, बिहिया-जगदीशपुर-पीरो-बिहटा पथ का काम मार्च तक होगा पूरा

Bihar News: नये साल में पटना और भोजपुर (patna to Bhojpur) जिले की सड़क संपर्कता बढ़ेगी. साथ ही पड़ोसी जिले की रोड कनेक्टीविटी (Road connectivity) भी सुगम होगी. बिहार के पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने लगभग 504 करोड़ रुपये के खर्च से निमार्णाधीन बिहिया-जगदीशपुर-पीरो-बिहटा पथ का निर्माण कार्य मार्च, 2021 तक पूरा करने का निर्देश दिया है.

Bihar News: नये साल में पटना और भोजपुर (patna to Bhojpur) जिले की सड़क संपर्कता बढ़ेगी. साथ ही पड़ोसी जिले की रोड कनेक्टीविटी (Road connectivity) भी सुगम होगी. बिहार के पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने लगभग 504 करोड़ रुपये के खर्च से निमार्णाधीन बिहिया-जगदीशपुर-पीरो-बिहटा पथ का निर्माण कार्य मार्च, 2021 तक पूरा करने का निर्देश दिया है.

इस पथ के बनने के बाद पटना और भोजपुर जिले की सड़क संपर्कता बढ़ेगी. साथ ही पड़ोसी जिले की रोड कनेक्टीविटी भी सुगम होगी. मंत्री ने बताया कि लगभग 54.51 किलोमीटर लंबी इस परियोजना का कार्य प्रगति पर है. इस पथ का लगभग 75 प्रतिशत कार्य को पूरा कर लिया गया है.

Also Read: School Reopen News in Bihar: नए साल से नई स्कूल व्यवस्था, 4 जनवरी ने शुरू होगी सीनियर्स की क्लास, नीतीश सरकार के फैसले को विस्तार से समझिए

इस परियोजना के पैकेज नौ में आरओबी का कार्य चल रहा है, जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा. मंत्री ने बताया कि स्टेट हाइवे संख्या 102 की इस योजना के निर्माण के पैकेज में 75 प्रतिशत और पैकेज नौ में 65 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है. आरओबी का निर्माण भी पैकेज नौ में ही शामिल है.

इसके साथ ही इसी पैकेज में पथ के दोनो सिरों पर नियमानुकूल पौधारोपण किया जायेगा. बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की समीक्षा बैठक में इस परियोजना के कार्य प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए मंत्री ने जारी प्रगति कायम रखने का निर्देश दिया.

Also Read: Bihar School Reopen News: स्कूलों में करीब 9 महीने बाद फिर से लगेगी क्लास, बिहार सरकार के नए फैसले में क्या कुछ है खास? पढ़ें नियम और जरूरी बातें

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें