21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-नालंदा के 4 कामचोर अमीनों को नौकरी से बाहर निकाला गया, लापरवाही बरतने वालों पर है विभाग की पैनी नजर

Bihar news: अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ब्रजेश मेहरोत्रा ने पांच में से चार कामचोर सर्वे अमीनों की सेवा समाप्ति फाइल पर अंतिम मुहार लगा दी. किसी ने बारिश के कारण काम पूरा न होने का बहाना लगाया तो किसी ने काम अधिक होने का रोना रोया. बावजूद अपर मुख्य सचिव ने किसी की एक न सुनी.

पटना: किसी ने बारिश के कारण काम पूरा न होने का बहाना लगाया तो किसी ने काम अधिक होने का रोना रोया. इसके बाद भी अपर मुख्य सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ब्रजेश मेहरोत्रा ने किसी भी कामचोर सर्वे अमीन को बख्शा नहीं.

पांच में से चार की सेवा समाप्त

अपीलय प्राधिकार में आयी पांच अपील में से केवल एक सर्वे अमीन को राहत मिली. इसके साथ ही अलग- अलग कारण के आधार पर बर्खास्त चार सर्वे अमीनों की सेवा समाप्ति पर अंतिम मुहर लग गयी.

पटना के विशेष सर्वेक्षण अमीन की नौकरी गयी

पटना के विशेष सर्वेक्षण अमीन राजेश कुमार द्वारा मनीऑवन पंचायत की किस्तवार और मानचित्र का कार्य नहीं किया गया था. इस मामले में उनको निदेशक भू अभिलेख एवं परिमाप ने सेवा समाप्त कर दी थी. निदेशक के आदेश के खिलाफ अपर मुख्य सचिव सह अपीलीय प्राधिकार के यहां अपील की. राजेश का कहना था कि बरसात और निर्वाचन संबंधी कार्य के कारण वह काम की रफ्तार धीमी रही.

नालंदा के अमीन ने एक साल लेट से किया था काम

नालंदा के मो मोखतार आलम ने अपना काम एक साल लेट किया . पंचायत चुनाव ड्यूटी और बारिश के कारण मौजा के जलमग्न रहने की दुहाई दी. विशेष सर्वेक्षण अमीन कल्याण जी तथा अंतिमा तिवारी की अपील को भी अस्वीकृत करते हुए निदेशक द्वारा संविदा खत्म करने के आदेश को बरकार रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें