पटना में पछुआ के कारण हुई हल्की बारिश तो सुधरा एक्यूआई, जानें राज्य में वायू प्रदूषण की स्थिति
पटना. दिन भर कोहरा छाने और हल्की बारिश होने के बाद पटना की हवा में शनिवार को आंशिक सुधार देखा गया है. शनिवार को पटना का एक्यूआइ 374 दर्ज किया गया, जबकि बीते दिनों आंकड़ा 400 के पार जा रहा था.
पटना में दिनभर कोहरा छाने और हल्की बारिश होने के बाद पटना की हवा में शनिवार को आंशिक सुधार देखा गया है. शनिवार को पटना का एक्यूआइ 374 दर्ज किया गया, जबकि बीते दिनों आंकड़ा 400 के पार जा रहा था. वहीं शहर के विभिन्न इलाकों की बात की जाये, तो समनपुरा इलाका अब भी सबसे प्रदूषित इलाका बना हुआ है. यहां एक्यूआइ 456 दर्ज किया गया है. वीडियो में देखें पूरे राज्य में वायू प्रदूषण की स्थिति.