पटना में सांस लेना दिल्ली से भी अधिक अब जानलेवा, गांधी मैदान की भी हवा जहरीली, जानें अपने शहर का हाल

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना की हवा दिल्ली से भी ज्यादा खतरनाक है. बता दें कि पिछले 24 घंटे सुबह 10 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार रहा. जबकि, शाम को चार बजे यह घटकर 260 हो गया. राज्य में सबसे ज्यादा प्रदुषित बेगूसराय जिला रहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2023 11:25 AM
an image

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना की हवा दिल्ली से भी ज्यादा खतरनाक है. बता दें कि पिछले 24 घंटे सुबह 10 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार रहा. जबकि, शाम को चार बजे यह घटकर 260 हो गया. राज्य में सबसे ज्यादा प्रदुषित बेगूसराय जिला रहा. यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 324 रहा. मालूम हो कि तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. राजधानी का तापमान 41 डिग्री के पार जा चुका है. वहीं, 13 जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है. इसके बावजूद यहां कि हवा में मोटे धूलकण पाए गए है. पटना की हवा का पीएम 10 रहा.

पटना में सुबह की हवा ज्यादा खतरनाक

गौरतलब है कि दिल्ली का AQI यानि वायु गुणवत्ता सूचकांक 246 रहा. जबकि, पटना का AQI 260 रहा. जानकारी के अनुसार पटना में सुबह की हवा शाम से ज्यादा खतरनाक हो गई है. पटना का AQI सुबह 10 बजे तक 300 से अधिक मापा गया है. बेगूसराय जिला फिलहाल राज्य में सबसे अधिक प्रदूषित है. वहीं, मुजफ्फरपुर जिला का AQI 255 मापा गया. बताया जा रहा है कि बिहार के अन्य जिलों में धूल उड़ने की वजह से AQI में बढ़ोतरी मापी गई है. अगर किसी जिले में भवन या सड़क का निर्माण हो रहा है, तो हवा बेहद खतरनाक हो चुकी है. आपको बता दें कि निर्माण वाले जगहों पर हवा मानव स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है.

Also Read: भोजपुरी हॉट हिरोइन के साथ रोमांस कर चुका ठग गिरफ्तार, एक्टर विनोद यादव ने 600 छात्रों को लगाया चूना
खुले में कचरा फेंकने की वजह से हवा जहरीली

पर्यावरण के विशेषज्ञ के अनुसार खुले में कचरा फेंकने की वजह से हवा जहरीली हो रही है. साथ ही सड़क किनारे निर्माण साम्रगी रखना और बालू ढोने की वजह से भी प्रदुषण में इजाफा हो रहा है. वहीं, पटना के गांधी मैदान की बात करें तो यहां की हवा में धूलकण की मात्रा मानक से सात गुणा ज्यादा है. यहां का AQI 393 मापा गया है. पिछले आठ महीने से यहां की हवा खतरनाक ही मापी जा रही है.

Published By: Sakshi Shiva

Exit mobile version