Patna: चाय के पैसे मांगना युवती को पड़ा महंगा, व्यक्ति ने जमकर की मारपीट, बचाने आए युवक का सिर फोड़ा

पटना के सबसे वीवीआइपी इलाके में बीच सड़क पर एक युवती की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शनिवार की रात स्ट्रैंड रोड पर चाय बेचने वाली नताशा चौरसिया की एक अधेड़ व्यक्ति ने जमकर पिटाई कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2023 11:25 AM

पटना के सबसे वीवीआइपी इलाके में बीच सड़क पर एक युवती की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शनिवार की रात स्ट्रैंड रोड पर चाय बेचने वाली नताशा चौरसिया की एक अधेड़ व्यक्ति ने जमकर पिटाई कर दी. उसने पहले वहां रखे बर्तन से उसे मारा फिर लाठी से मारते हुए 40 फीट दूर सड़क पर ले गया. नताशा को बचाने आए उसके रिश्तेदार आशु का भी सिर फोड़ दिया. मारपीट को देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इसके बाद, आरोपी अपनी बाइक वहीं छोड़कर भाग गया. नताशा ने बताया कि वो स्टैंड रौड पर चाय बेचकर घर चलाती है.

पीड़िता का दावा, पुलिस से नहीं मिली मदद

पीड़िता नताशा का दावा है कि जब वो अपने साथ हुए मारपीट की शिकायत लेकर थाने पहुंची तो उसे मदद नहीं मिला. उल्टे पुलिसकर्मी ने उसे धमकाते हुए कहा कि भागो, नहीं तो जेल भेज दूंगा. उन्होंने पीड़िता की बात तक नहीं सुनी. इसके बाद उसने सचिवालय एसपी के विभागीय नंबर पर कॉल किया. मगर वह स्विचऑफ मिला. मामले में पुलिस से पूछने पर थानाध्यक्ष भागीदार कुमार ने कहा कि इस तरह के किसी घटना की जानकारी नहीं है. अगर, ऐसा मामला हुआ है तो शिकायत जरूर लिखी जाएगी.

नशे धुत था आरोपी

नताशा ने बताया कि दो युवती, युवक और अधेड़ चाय दुकान पर आए. अधेड़ ने चाय ली और टेबल पर सबके साथ बैठ गया. इसके बाद युवती और युवक वहां से चले गए. मैंने जब पांच चाय के पैसे मांगे तो अधेड़ ने बाउंड्री पर रखे सस्पेन उठाकर सिर पर वार कर दिया. आरोपी के मुंह से शराब की तेज गंध आ रही थी. पीड़ित युवती का कहना है कि वो पांच साल से दुकान लगा रही है. अपने तीन साल के बच्चे को घर पर छोड़कर आती है. पुलिस से मदद न मिलने से बड़ी परेशानी हुई है.

Next Article

Exit mobile version