पटना के ऑटो चालक की आरा में धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
आरा शहर में एक ऑटो चालक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. उसका शव रविवार की शाम नवादा थाना क्षेत्र में जैन कॉलेज के पूर्वी गेट के पास से बरामद किया गया. उसके शरीर में सिर से लेकर पांव तक धारदार हथियार के जख्म के निशान पाये गये हैं.
आरा. शहर में एक ऑटो चालक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. उसका शव रविवार की शाम नवादा थाना क्षेत्र में जैन कॉलेज के पूर्वी गेट के पास से बरामद किया गया. उसके शरीर में सिर से लेकर पांव तक धारदार हथियार के जख्म के निशान पाये गये हैं. मृत चालक मूल रूप से पटना के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के खड़वा अमरपुरा निवासी स्व. राम इकबाल सिंह का 25 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार था.
शव का पोस्टमार्टम करवाया गया
वर्तमान में वह गजराजगंज ओपी क्षेत्र के पकड़ियाबर गांव में रहता था और गांगी पुल से स्टेशन के बीच ऑटो चलाता था. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. इधर, शाम में शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. सूचना मिलते ही नवादा थाना इंचार्ज अविनाश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. चालक के जीजा भोला सिंह ने बताया कि दिलीप को शनिवार दोपहर करीब 2 बजे तक देखा गया था.
किसी से दुश्मनी होने की इन्कार
इसके बाद उसने दिखाई नहीं दिया. रात में भी वह घर नहीं लौटा. उसके बाद खोजबीन शुरू की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था. इसी बीच रविवार की शाम हत्या कर फेंका गया शव जैन कॉलेज के पूर्वी गेट से बरामद हुआ. उन्होंने दिलीप की किसी से दुश्मनी होने की इन्कार किया है. बहरहाल, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.
कोचस में संदिग्ध स्थिति में दो की मौत, दो गंभीर
कोचस (रोहतास). नगर पंचायत क्षेत्र में दो दिनों में दो व्यक्तियों की मौत संदिग्ध हालत में हो गयी, जबकि दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है. एक का इलाज पीएचसी में चल रहा है. वहीं दूसरे को सासाराम रेफर कर दिया गया है. शहर के वार्ड छह के निवासी 37 वर्षीय वीरेंद्र चौहान की शनिवार की रात संदिग्ध स्थिति में इलाज के दौरान मौत हो गयी.
इलाज पीएचसी में चल रहा है
वहीं वार्ड 13 के निवासी 65 वर्षीय बबुआन चौहान उर्फ श्रीभगवान चौहान की मौत रविवार को इलाज के दौरान पीएचसी में हो गयी. वार्ड 13 के ही निवासी मृत बबुआन चौहान के छोटे भाई राजाराम चौहान का इलाज पीएचसी में चल रहा है.