Loading election data...

ऑटो हड़तालः पटना में रफ़्तार पर लगा ब्रेक, बुजुर्गों और महिलाओं की बढ़ी परेशानी…

Patna Auto strike संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा का कहना है कि जब तक ऑटो चालकों के लिए स्टैंड की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाएगी,तब तक हड़ताल जारी रहेगा

By RajeshKumar Ojha | September 4, 2023 4:20 PM

ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा चालकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल ने आमजन की परेशानी बढ़ा दी है. सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों और महिलाओं को झेलनी पड़ रही है. ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि शुक्रवार से हम लोग अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती है हमारा आनंदोलन जारी रहेगा. बताते चलें कि पटना जंक्शन से पूर्वी क्षेत्र की ओर जाने वाले ऑटो रिक्शा चालकों ने पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर हैं. वहीं, ऑटो हड़ताल का फायदा उठा कुछ ऑटो चालकों ने यात्रियों से मनमाना किराया वसूला. साथ ही कई ऑटो चालकों ने केवल रिजर्व में ही चलने की बात कही.बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपो चालक संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने कहा कि जब तक ऑटो चालकों के लिए पटना जंक्शन पर स्टैंड की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जायेगी, यह हड़ताल जारी रहेगी.

इस वजह से किया हड़ताल

बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपो चालक संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा का कहना है कि पटना जिला प्रशासन ने बिना हमें कोई सचूना दिए ऑटो स्टैंड को हटा दिया. इसका हमारे लोगों के द्वारा विरोध करने पर पुलिस प्रशासन के द्वारा बदसलूकी भी किया गया. संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा का कहना है कि जब तक ऑटो चालकों के लिए स्टैंड की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाएगी,तब तक हड़ताल जारी रहेगी. बताते चलें कि गुरुवार की रात में पटना पुलिस -प्रशासन की ओर से टाटा पार्क ऑटो स्टैंड को अचानक से हटा दिया था. पटना पुलिस के इस फैसले के बाद से ऑटो रिक्शा चालकों ने हड़ताल कर दी है. हड़ताल के कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

छह सूत्री मांगों को लेकर आज धरना-प्रदर्शन

बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपो चालक संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा ने कहा कि सोमवार को मांगों को लेकर सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. संघ की ओर से रविवार को बैठक आयोजित की गयी, जिसमें छह सूत्री मांगों की जानकारी दी गयी. इसमें ऑटो स्टैंड की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किये जाने तक जंक्शन स्थित टाटा पार्क ऑटो स्टैंड को नहीं हटाने की मांग की गयी है. साथ ही शहर में पहले की तरह परमिट जारी करने, इ-रिक्शा के लिए चार्जिंग प्वाइंट, फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किये जाने तक उन्हें नहीं हटाने और ग्राहकों के आने-जाने के लिए रास्ते की व्यवस्था करने की मांग की गयी है.

संघ के राज कुमार झा ने कहा कि पांच सितंबर को शहर के विभिन्न रूटों पर चलने वाले ऑटो व इ-रिक्शा भी बंद किये जायेंगे. मौके पर संघ के महासचिव मुर्तजा अली, अजय पटेल, पप्पू यादव, धर्मेंद्र, राजेश चौधरी, जगन्नाथ झा, इ-रिक्शा चालक संघ के हिमांशु कुमार, संतोष कुमार व अन्य लोग मौजूद रहे.

– ऑटो बंद होने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. आधे घंटे से एक भी ऑटो या इ-रिक्शा खाली नहीं मिला है- अजिताभ

– ऑटो नहीं मिला तो पैदल ही चलना पड़ रहा है. जो ऑटो खाली भी मिल रहा है तो अधिक भाड़ा मांग रहे हैं. – आलोक

Next Article

Exit mobile version