10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे के कारण पटना-बनारस एक्स सप्ताह में तीन दिन रद्द, दरभंगा अहमदाबाद भी 25 व 28 को रहेगी रद्द

एक दिसंबर से 28 फरवरी के बीच कुछ और ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. 15125 बनारस-पटना एक्सप्रेस व 15126 मुजफ्फरपुर-पटना एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन रद्द रहेगी. पहले भी कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द तथा कुछ के परिचालन के दिनों में कमी कर चलाये जाने की सूचना दी गयी थी.

पटना. बिहार में ठंड बढ़ने के साथ ही रेल परिचालन अस्त व्यस्त होने लगा है. कोहरे के कारण अभी से ही कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. बड़ी संख्या में ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है और अधिकतर ट्रेनों में जगह नहीं है. एक दिसंबर से 28 फरवरी के बीच कुछ और ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस अवधि में 15125 बनारस-पटना एक्सप्रेस व 15126 मुजफ्फरपुर-पटना एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन रद्द रहेगी. पहले भी कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द तथा कुछ के परिचालन के दिनों में कमी कर चलाये जाने की सूचना दी गयी थी.

परिचालन के दिनों में कमी कर चलायी जाने वाली ट्रेन

  • 15125 बनारस-पटना एक्सप्रेस – प्रत्येक गुरुवार, रविवार व मंगलवार को रद्द

  • 15126 पटना-बनारस एक्सप्रेस -प्रत्येक गुरुवार, रविवार व मंगलवार को रद्द

  • 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस – प्रत्येक सोमवार, मंगलवार व बुधवार को रद्द

  • 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस -प्रत्येक सोमवार, मंगलवार व बुधवार को रद्द

  • 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस – प्रत्येक शुक्रवार, रविवार, सोमवार व बुधवार को रद्द

  • 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस -प्रत्येक शुक्रवार, रविवार, सोमवार व बुधवार को रद्द

चार ट्रेनों का मार्ग बदला

इधर, उत्तर मध्य रेल के वीरांगना लक्ष्मीबाईकानपुर सेंट्रल रेलखंड के मध्य स्थित ऊसरगांव-काल्पी-चौराह स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के लिए एनआइ काम होना है. इससे 25 नवंबर को 09465 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस व 28 नवंबर को 09466 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दो ट्रेनें रद्द रहने के साथ चार ट्रेनों का मार्ग बदला गया है.

ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

24 से 30 नवंबर तक 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस ग्वालियर-ऊडी मोड-इटावा- कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी. यह डबरा, दतिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कालपी, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.

29 नवंबर तक 11124 बरौनी- ग्वालियर एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रलइटावा-ऊडी मोड-ग्वालियर के रास्ते चलेगी. यह डबरा, दतिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कालपी, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.

28 नवंबर को प्रस्थान करने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के रास्ते चलायी जायेगी. यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें