बिहार में मिले कोरोना के 91 नये संक्रमित, हॉटस्पॉट बन रहा पटना, एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 316

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 91 नये संक्रमित मरीज पाये गये, जो इस सीजन में सबसे अधिक संख्या है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 316 हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2023 11:59 PM
an image

पटना जिले में शुक्रवार को 48 नये कोरोना संक्रमित मिले, जिनमें पालीगंज का एक तीन साल का बच्चा भी शामिल है. इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 177 गयी है. शुक्रवार को जिले में करीब चार हजार सैंपलों की जांच हुई, जिनमें से 48 पटना व नौ मरीज दूसरे जिले के रहने वाले हैं. इन सभी मरीजों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. 24 घंटे के अंदर जो पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वे शहर के नया टोला, शिवपुरी, आलमगंज, कंकड़बाग, हनुमाननगर, इंद्रपुरी, दानापुर, बिहटा, पालीगंज, बाढ़, बिहटा आदि इलाके के रहने वाले हैं.

कोरोना के 91 नये संक्रमित मिले 

वहीं, राज्य के अन्य जिलों में भी कोरोना तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कुल 91 नये संक्रमित मरीज पाये गये, जो इस सीजन में सबसे अधिक संख्या है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 316 हो गयी है. इस वर्ष पहली बार कोरोना के आठ मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इनमें जेएलएनएमसीएच व आइजीआइएमएस में दो-दो, एसकेएमसीएच, पीएमसीएच, एनएमसीएच और एएनएमसीएच में एक-एक मरीज भर्ती हैं.

इन जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीज 

कोरोना के नये संक्रमितों में पटना के अलावा मुजफ्फरपुर में 11, बांका में छह, भागलपुर, दरभंगा व मधेपुरा में तीन-तीन, मधुबनी, खगड़िया व पूर्णिया में दो-दो, पूर्वी चंपारण, गया, जहानाबाद, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, नालंदा, और सीवान में एक-एक संक्रमित शामिल हैं. वहीं, पटना जिले में 177, भागलपुर में 22, खगड़िया में 14, मुजफ्फरपुर में 13, मुंगेर में 12, दरभंगा व बांका में 11-11 और गया में 10 एक्टिव मरीज हैं.

Also Read: छात्रों की शिकायतें सुनने के लिए नियुक्त होंगे लोकपाल, कार्रवाई नहीं हुई तो यूजीसी रोकेगा अनुदान
आइजीआइएमएस में जीनोम सीक्वेंसिंग

राज्य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को एक बार फिर से निर्देश दिया है कि जिन कोरोना संक्रमितों का सीटी वैल्यू 25 से कम हो, उन सभी संक्रमितों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए आइजीआइएमएस पटना में भेजा जाये.

Exit mobile version