Loading election data...

बिहार में एक और 4 लेन सड़क प्रोजेक्ट का टेंडर जारी, पटना से यहां की घटेगी दूरी, 6 जिलों को मिलेगा सीधा लाभ…

बिहार में पटना से बेतिया तक नये फोरलेन एनएच के अलाइनमेंट में बकरपुर (सोनपुर) से मानिकपुर तक करीब 38.8 किमी सड़क के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है.इस टेंडर को 22 मार्च तक भरा जा सकेगा और 23 मार्च को यह टेंडर खुलेगा. पटना से वैशाली की दूरी घटकर 40 किमी रह जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2023 5:34 AM

Bihar Road Projects: बिहार में पटना से बेतिया तक नये फोरलेन (Patna Bettiah Expressway) एनएच-139 डब्ल्यू के करीब 167 किमी के अलाइनमेंट में बकरपुर (सोनपुर) से मानिकपुर (Bakarpur Manikpur Four Lane)तक करीब 38.8 किमी लंबाई में सड़क का निर्माण 2025 में पूरा हो जायेगा. इसके निर्माण एजेंसी के चयन के लिए एनएचएआइ ने टेंडर जारी कर दिया है.

867.70 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट

इस टेंडर को 22 मार्च तक भरा जा सकेगा और 23 मार्च को यह टेंडर खुलेगा. चयनित निर्माण एजेंसी को अप्रैल से काम शुरू करने की मंजूरी दिये जाने की संभावना है. इस सड़क निर्माण की अनुमानित लागत करीब 867.70 करोड़ रुपये है. इस फोरलेन के बन जाने के बाद पटना से वैशाली की दूरी घटकर 40 किमी रह जायेगी. साथ ही यह दूरी करीब आधे घंटे में तय की जा सकेगा.

पटना से बतिया तक इस नये एनएच का निर्माण पांच चरणों में होगा :

सूत्रों के अनुसार पटना से बेतिया तक नये एनएच का निर्माण पांच चरणों में होगा. पहले खंड में एम्स, पटना से बकरपुर (सोनपुर), दूसरे खंड में बकरपुर (सोनपुर) से मानिकपुर, तीसरे खंड में मानिकपुर से साहेबगंज, चौथे खंड में साहेबगंज से अरेराज और पांचवें खंड में अरेराज से बेतिया सड़क का निर्माण कराया जाना है.

Also Read: VIDEO: बिहार के लोगों व डिप्टी कलेक्टर को जमकर गाली दे रहे IAS KK Pathak, मीटिंग का वायरल वीडियो देखें
पांचवें खंड में यहां तक बनेगी सड़क

पांचवें खंड अरेराज से बेतिया में 10 किमी सड़क पूर्वी चंपारण जिला के अंतर्गत और करीब 31 किमी सड़क पश्चिम चंपारण जिला के अंतर्गत बनना है. अन्य चरणों में इस सड़क के निर्माण के लिए बहुत जल्द टेंडर जारी होगा.

इन राज्यों को होगा फायदा

इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद इससे राज्य के पटना, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिलों को सीधा लाभ होगा. हाल ही में एनएच-139 डब्ल्यू के अलाइनमेंट में पड़ने वाले जेपी सेतु के समानांतर गंगा पुल को बनाने के लिए टेंडर जारी हुआ है.इस पुल का निर्माण भी इसी साल शुरू होगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version