20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अंतिम चरण की वोटिंग को लेकर जिलों के बॉर्डर सील रहेंगे, पटना में सिर्फ इन लोगों को मिलेगी एंट्री..

बिहार में अंतिम चरण की वोटिंग को लेकर जिलों की सीमाओं को सील करने का निर्देश दिया गया है. जानिए पटना में किन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा..

लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होना है. बिहार की 8 संसदीय क्षेत्रों में भी वोट डाले जाएंगे. चुनाव प्रचार का शोर अब थम चुका है. शनिवार को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. वहीं चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से भी विशेष तैयारी की गयी है. कई जिलों की सीमा को सील किया गया है. जिलों के बॉर्डर पर चेकपोस्ट बनाए गए हैं और कड़ी निगरानी की जा रही है.

आरा और पटना में सीमा सील..

आरा लोकसभा चुनाव और अगिआंव विधानसभा उप चुनाव को लेकर भोजपुर जिला प्रशासन ने कड़ी तैयारी की है. मतदान के दिन जिले की सीमा को सील किया जायेगा. इसको लेकर सभी आवश्यक दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिए गए हैं. वहीं पटना जिले के पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में भी 1 जून को वोटिंग है. चुनाव को लेकर जिले की सीमा को सील कर दिया गया है. जिले के बॉर्डर पर 23 चेकपोस्ट बनाए गए हैं जहां वाहनों की जांच हो रही है. संदिग्ध लोगों की चेकिंग भी तेज कर दी गयी है.

पटना में इन्हें मिलेगी एंट्री..

मतदान के दिन पटना के महात्मा गांधी सेतु और जेपी सेतु पर पहरा कड़ा रहेगा. अनावश्यक और संदिग्ध लोगों को पटना की सीमा के अंदर एंट्री नहीं मिलेगी. चुनाव के दिन यहां से उन्हें ही पटना प्रवेश की अनुमति मिलेगी जिन्हें या तो जरूरी काम है या फिर उन्हें मतदान करना है. मतदान करने वालों को उनके वोटर कार्ड देखने के बाद ही जाने की इजाजत मिलेगी.

ALSO READ: बिहार में कोई स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर तो कोई ट्रेन के अंदर तोड़ गया दम, नहीं झेल पाए प्रचंड गर्मी की मार

गोड्डा चुनाव को लेकर भागलपुर व बांका से सटी सीमाएं रहेंगी सील

लोकसभा चुनाव को लेकर बांका जिले के भी उन बॉर्डर एरिया को सील किया गया है, जो झारखंड के गोड्डा संसदीय क्षेत्र से सटे हैं. दरअसल, 1 जून को गोड्डा संसदीय क्षेत्र में मतदान है. जिसे लेकर बिहार से सटी सीमाओं को सील किया गया है. भागलपुर के पीरपैंती से सीट सीमाएं भी सील रहेंगी. वहीं बांका के पंजवारा थाना परिसर में गुरुवार की शाम इंटर स्टेट लेवल की बैठक आयोजित हुई. जिसमें झारखंड के गोड्डा एसडीपीओ जेपीएन चौधरी, इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक, मोतिया ओपी थानाध्यक्ष महावीर पंडित एवं पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार शामिल हुए.

बांका की सीमा रहेगी सील

एक जून को गोड्डा में अंतिम चरण का लोकसभा चुनाव होना है, इसे लेकर ही इस बैठक में चर्चा की गयी. बैठक के दौरान बिहार पुलिस के साथ चुनाव के दौरान आपसी समन्वय स्थापित कर मादक पदार्थों की तस्करी, हथियार सहित अन्य अवांछित वस्तुओं और व्यक्तियों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए सीमा सील किए जाने पर चर्चा हुई. अधिकारी ने बताया कि चुनाव को लेकर 1 जून की सुबह से अंतरराज्यीय सीमा पूरी तरह से सील रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें