बिहार के सरकारी उत्क्रमित व माध्यमिक विद्यालयों में अब पढ़ाई नए सत्र से महंगी हो जाएगी. छात्रों को विभिन्न मदों में देय शुल्क में भी वृद्धि की गयी है. नये सत्र से हाइस्कूलों के छात्रों को करीब तीन गुना अधिक नामांकन फीस देनी होगी. साथ ही छात्रों को अब आइडेंटी कार्ड का भी चार्ज देना होगा, जो पहले निःशुल्क में मिलता था. डीइओ कार्यालय के अनुसार नौवीं व 11वीं में प्रवेश शुल्क को बढ़ा कर 50-50 रुपए कर दिया गया है. अभी नौवीं में प्रवेश शुल्क 20 रुपए और 11वीं में प्रवेश शुल्क 15 रुपए देने होते थे.
नौवीं में विकास शुल्क अब एक बार में ही 80 रुपए देने होंगे. पहले इसे दो किस्तों में लिया जाता था. 11वीं में विकास शुल्क 160 रुपए की जगह पर अब 200 रुपए लिए जाएंगे. नये सत्र में नौवीं में नामांकन लेने वाले छात्रों को 181 रुपए व 11वीं में नामांकन लेने वाले छात्रों को 165 रुपए अधिक चुकाने होंगे. नौवीं में मनोरंजन शुल्क को 10 रुपए से बढ़ाकर 20 रुपए तो 11वीं में इसे 20 से तीन गुना अधिक 60 रुपए कर दिया गया है. इसके साथ ही अब नौवीं के छात्रों को भी विद्यालय रख-रखाव शुल्क के रूप में 50 रुपए चुकाने होंगे, जो कि भी अभी तक उन्हें नहीं देना होता था.
11वीं के छात्रों को ये पहले की तरह 150 रुपए ही लगेगा. वही विद्यालयों को समय पर बिजली बिल जमा करने की हिदायत देते हुए शिक्षा विभाग ने नौवीं के बच्चों का बिजली बिल 10 रुपए से दोगुना कर 20 रुपए कर दिया गया है, तो 11वीं के बच्चों को बिजली बिल 60 रुपए से बढ़ाकर 80 रुपए कर दिया गया है. हालांकि, जिस विद्यालय से छात्रों ने नौवीं की पढ़ाई की वहीं से 11वीं करने पर कोई नामांकन शुल्क नहीं लगेगा. प्रोस्पेक्ट और फॉर्म के लिए समिति स्कूलों को फीस चुकाएगी.
11वीं में सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रोस्पेक्टस मद में लिये जाने वाले शुल्क को खत्म कर दिया गया है. पहले 11वीं में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को इन दोनों मद में 50-50 रुपये देने होते थे. लेकिन नये सत्र से यह राशि स्टूडेंट्स को नहीं देनी होगी. अब नौवीं के स्टूडेंट्स को अनुपस्थिति रहने पर फाइन नहीं देना होगा. पहले 10 दिन अनुपस्थिति रहने पर या शुल्क जमा नहीं करने की स्थिति में सात रुपये फाइन लगते थे. मध्याह्न के बाद अनुपस्थित रहने पर एक रुपये के फाइन, अनुपस्थिति दंड व विलंब शुल्क को भी खत्म कर दिया है. नौवीं के स्टूडेंट्स का उसी विद्यालय में नामांकन होने की स्थिति में कक्षा 11वीं में एडमिशन शुल्क नहीं लिया जायेगा.