Patna के बिहटा में अवैध बालू खनन को लेकर दो गुटों में गोलीबारी, चार लोगों की हत्या

Patna के बिहटा में अवैध बालू खनन को लेकर दो गुटों में गोलीबारी हुई है. इसमें दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली जिसमें चार लोगों की गोली लगने से मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2022 1:51 PM
an image

Patna के बिहटा में अवैध बालू खनन को लेकर दो गुटों में गोलीबारी हुई है. इसमें दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली जिसमें चार लोगों की गोली लगने से मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है. फायरिंग की ये घटना अमनाबाद कटेसर इलाके में हुई है. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों गुटों में बालू घाट पर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर विवाद हुआ है. सिपाही गुट और फौजिया गुट के बीच फायरिंग हुई है. गौरतलब कि एक तरफ जहां बालू के खनन पर राज्य सरकार ने रोक लगा रखी है, वहीं दूसरी ओर बालू के अवैध खनन को लेकर आए दिन गोलीबारी एवं हत्या की घटना हो रही है.

इस घाट पर आए दिन होती है वर्चस्व की लड़ाई

गोलीबारी में चार मजदूरों की मौत की पुष्टि बिहटा थाना प्रभारी एसके सिंह ने की है. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. अमनाबाद बालू घाट पर बालू के अवैध खनन को लेकर दो गुटों में खूनी वर्चस्व आए दिन होती रहती है. फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तलाश में जुट गई है. खबर अपडेट हो रही है…

Exit mobile version