23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : रामकृष्णा नगर में आपसी वर्चस्व में दो गुटों में गोलीबारी, एक महिला और युवक को लगी गोली

पटना के रामकृष्णा नगर में अपराधियों के तांडव से पूरा इलाका थर्रा उठा. बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला और युवक को शाम में गोली मार दी. घटना ज्योति पथ इलाके में हुई है.

राजधानी पटना के राम कृष्णा नगर थाना अंतर्गत ढेलवा गांव के पास स्थित ज्योतिष बाबा पथ में शनिवार की देर शाम अचानक आपसी वर्चस्व में दो गुटों के बदमाशों के बीच गोलियां तड़तड़ाने लगी. हालांकि गोलीबारी का शिकार दो राहगीर हो गये. अचानक बाजार में गोलीबारी से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. गोलीबारी करने वाले बदमाश फरार हो गए. इसके बाद लोगों ने देखा सड़क पर एक महिला और एक छात्र गोली लगने से घायल होकर तड़प रहे थे. आनन-फानन लोगों ने दोनों को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम ले गए.

महिला के बाएं जांघ में गोली लगी

महिला के बाएं जांघ में गोली लगी है जबकि छात्र को गोली उसके बाएं हाथ में लगा है. मामले की सूचना मिलते ही रामकृष्ण नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. इस गोलीबारी में घायल अभय राज और महिला नीलू देवी भी स्थानीय इलाके की ही रहने वाली है. स्थानीय लोगों के मुताबिक महिला पूजा करने जा रहे थे तभी उसे गोली लग गई जबकि अभय राज छात्र है वह किसी काम से बाजार से गुजर रहा था तो उसे गोली लग गई.

र्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी हुई

बताया जाता है कि सोरंगपुर निवासी विकास और विग्रहपुर निवासी सूरज के बीच वर्चस्व की लड़ाई में गोलीबारी हुई. पिछले 26 जनवरी को भी इन दोनों के बीच गोलीबारी हो चुकी थी. जिसकी प्राथमिकी कंकड़बाग थाना में दर्ज कराई गई थी. इस घटना के बाद दोनों के एक दुसरे एक दूसरे के जान के दुश्मन बने हुए हैं.

राहगीरों को लगी गोली 

बताया जाता है कि विग्रहपुर निवासी सूरज अपने दोस्तों के साथ ज्योतिष पथ पर एक स्थान पर बैठा हुआ था इस बात की जानकारी जब विकास को लगी तभी सोरंगपुर से विकास अपने दोस्तों के साथ तीन मोटर साइकिल से आ धमका और सूरज से बोला की मेरा कर्ज लिया रुपया दे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा और इस विवाद में विकास से अपने कमर से पिस्तौल निकाल कर सूरज पर गोली चला दिया. उसके गोली चलाने के साथ ही उसके दो दोस्त भी गोली चलाने लगे. इनके द्वारा जब गोली चलाई जाने लगी तब सूरज भागने लगा और गोली राहगीर अभय राज 22 वर्ष और एक महिला नीलू देवी 36 वर्ष को जा लगी. अभय राज को गोली बांह में लगी और महिला को गोली जांघ में लग कर आर पार हो गई. इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई और लोग भागने लगे. वहीं गोली चलाने के बाद विकास अपने साथियों के साथ फरार हो गया.

इलाज के लिए परिजन ले गए अस्पताल 

मौके पर पहुंचे अभय राज के परिजन उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल गये जहां से उनका प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया और महिला को इलाज के लिए परिजन मलाही पकड़ी एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की खबर पाकर रामकृष्ण नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोली बारी करने वालों की तलाश में सोरंगपुर पहुंची मगर कोई नहीं मिला.

पुलिस कर रही छानबीन 

थानाध्यक्ष रामकृष्ण नगर ने बताया कि विकास और सूरज दोनों ही दबंग हैं और दोनों के गैंग में एक दर्जन से अधिक बदमाश लड़के शामिल है. इन दोनों के बीच वर्चस्व को लेकर झगड़ा चल रहा है. पुलिस हर पहलु पर छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें