बीजेपी नेता के बेटे ने खुद रची अपने अपहरण की साजिश, जांच में यह मामला आया सामने…

Patna: पटना के बीजेपी नेता राजेश कुमार सिंह के अपह्रत 19 वर्षीय पुत्र आशु को ग्रेटर नोएडा उसके दोस्त के फ्लैट से पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने उसकी झूठी अपहरण की साजिश का पर्दाफाश भी किया है.

By Abhinandan Pandey | June 30, 2024 11:04 AM
an image

Patna: पटना के बीजेपी नेता राजेश कुमार सिंह के अपह्रत 19 वर्षीय पुत्र आशु को ग्रेटर नोएडा उसके दोस्त के फ्लैट से पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने उसकी झूठी अपहरण की साजिश का पर्दाफाश भी किया है. उसने ऑनलाइन गेम में हारे पांच लाख रुपये बचाने के लिए और गेम आईडी खरीद बिक्री के लिए कर्ज देने वाले दोस्त शिवम को फंसाने को लेकर खुद के अपहरण होने का नाटक किया था.

एएसपी दीक्षा ने बताई साजिश की पूरी कहानी

शनिवार (29 जून) को एएसपी दीक्षा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 23 जून को आशु के अपहरण को लेकर उसके घर वालों की ओर से मुकदमा (कांड संख्या 559/24) दर्ज कराई गई थी. पटना एसएसपी और सिटी एएसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था.

उसके बाद मुकदमा पर कार्रवाई करते हुए नामजद दो युवक शिवम और रिक्की को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. जहां पता चला कि आशु ने (BGMI) बैटल ग्राउंड मोबाइल इंडिया नामक ऑनलाइन गेम खेला करता था. उसने शिवम से गेम की आईडी खरीद के लिए पांच लाख रुपये कर्ज लिया था, जिसके लिए शिवम ने आशु के साथ एक एग्रीमेंट भी करा रखा था.

2023 से नहीं जा रहा था कॉलेज

एएसपी ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान में मिले साक्ष्य और संदिग्धों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि आशु 21 जून को घर से बी फार्मा की परीक्षा देने अपने घर से निकला और सीवान स्थित अपने कॉलेज पहुंचा ही नहीं. कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि नवंबर 2023 से ही आशु कॉलेज नहीं आ रहा. जनवरी 2024 को कॉलेज आने के लिए नोटिस भी भेजा गया है.

खुद फ़ोन कर अपने अपहरण होने की सूचना दी

पुलिस की जांच में पता चला कि वह उस दिन हाजीपुर चला गया और एक होटल में रुका था. 22 जून को अपराह्न में दानापुर आकर गोला रोड स्थित एक एटीएम से दस हजार रुपए निकाला, फिर रात साढ़े आठ बजे के आस-पास अपनी मां ज्योति सिंह को फोन करके बताया कि उसका गोला में शिवम, रिक्की समेत अन्य लोगों ने अपहरण कर लिया है. फिर कॉल करने के बाद पटना स्टेशन पहुंचा और देर रात एक एक्सप्रेस ट्रेन से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गया.

ग्रेटर नोएडा स्थित दोस्त के फ्लैट से हुआ बरामद

इधर आशु की मां ने रात होने के कारण उस दिन अपने पति से नहीं बताई. अगले दिन सुबह अपने पति बीजेपी नेता राजेश कुमार सिंह को आशु के अपहरण होने और गोला में डीएवी पब्लिक स्कूल के पास एक अपार्टमेंट में रखने की कहानी बताई.

अपहरण की बात सुनते ही शाहपुर डीफेंस कालोनी निवासी राजेश सिंह दानापुर के लिए देर न करते हुए निकल गए और फोन पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को जानकारी दे दी. वहीं पुलिस पांच दिन बाद उसे ग्रेटर नोएडा में रहकर पढ़ाई करने वाले दोस्त सूरज के फ्लैट से बरामद की है. उसके बाद पुलिस दोनों को लेकर दानापुर पहुंच गई है.

Exit mobile version