पटना में बड़ा नाव हादसा, मनेर में गंगा नदी में डूबी बालू लदी नाव, सात लोग लापता

पटना में बड़ा नाव हादसा हुआ है. मनेर के किता चौहत्तर पूर्वी पंचायत के पास शुक्रवार की दोपहर गंगा नदी में एक नाव के डूब जाने से उस पर सवार सात लोग लापता हो गये. नाव पर बालू लदा था और यह गंगा नदी में एक ध्वस्त हुए सरकारी स्कूल के मलबे से टकरा गयी. इसके बाद असंतुलित होकर नाव गंगा में डूब गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2022 12:17 AM

पटना में बड़ा नाव हादसा हुआ है. मनेर के किता चौहत्तर पूर्वी पंचायत के पास शुक्रवार की दोपहर गंगा नदी में एक नाव के डूब जाने से उस पर सवार सात लोग लापता हो गये. नाव पर बालू लदा था और यह गंगा नदी में एक ध्वस्त हुए सरकारी स्कूल के मलबे से टकरा गयी. इसके बाद असंतुलित होकर नाव गंगा में डूब गयी. नाव पर 14 मजदूर सवार थे, जिनमें सात तैर कर किनारे आ गये. बाकी लापता सात लोगों की खोज की जा रही है.

तेज धार में बहकर लापता हो गए मजदूर

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नाव के मलबे से टकराने के बाद सभी मजदूर नदी में गिर गये. सात मजदूर नदी की तेज धारा में बहकर लापता हो गये. नाव पर सवार सभी मजदूर मनेर शेरपुर पश्चिमी पंचायत के ब्रह्मचारी पोखरा पर के निवासी बताये जाते हैं. नाव डूबने की सूचना पर गांव वालों की घाट पर भीड़ जमा हो गयी. शाम चार बजे के करीब मनेर सीओ दिनेश कुमार सिंह व पुलिस पदाधिकारी एसडीआरएफ की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लापता लोगों की खोजबीन शुरू हुई. एसडीआरएफ की टीम को इसमें लगाया गया है. इस संबंध में मनेर सीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि नाव दुर्घटना में सात लोगों के डूबने की सूचना के बाद एसडीआरएफ के सहयोग से गंगा नदी में तलाशी अभियान चलाया गया. हालांकि देर शाम तक लापता मजदूरों का पता नहीं चला. शनिवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जायेगा.

सोन से बालू लाद जा रहे थे शेरपुर

नाव दुर्घटना में बचे मजदूरों ने बताया कि वह लोग सोन नदी का लाल बालू लादकर शेरपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान दोपहर लगभग दो बजे महाबीर टोला घाट के पास उनकी नाव पानी के नीचे किसी ठोस वस्तु से टकराकर डूब गयी. घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, बड़ी संख्या में सगे संबंधियों सहित जन प्रतिनिधि महाबीर टोला घाट पर पहुंच हाल लेने में जुटे रहे. महाबीर टोला के ग्रामीणों ने बताया कि कुछ साल पहले महाबीर टोला प्राथमिक विद्यालय इसी स्थान पर गंगा नदी में विलीन हो गया था. पानी कम होने और जानकारी के अभाव में अक्सर इस स्थान पर नाव दुर्घटना की शिकार हो जाती है. घटनास्थल के पास काफी संख्या में लोग जुटे रहे.

ये हैं लापता

लापता मजदूरों में ब्रह्मचारी निवासी मेघनाथ राय, झुनझुन साह, टुनटुन कुमार राय, सुधीर कुमार, अखिलेश राय, पवन राय शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version