Loading election data...

पटना: तीसरी कक्षा का छात्र दसवीं के छात्रों को पढ़ाता है गणित, छोटे खान सर के नाम से है मशहूर

पटना के मसौढ़ी का रहने वाला बॉबी यूट्यूब पर पढ़ाई लिखाई की बहुत सारी वीडियो देखता है और बड़ा होकर वो एक वैज्ञानिक बनना चाहता है. बॉबी को इलाके के लोग छोटे खान सर के नाम से भी पुकारते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2022 2:05 PM

Bihar : तीसरी कक्षा का छात्र 10th के छात्रों को पढ़ाता है गणित, Chhote Khan Sir के नाम से है मशहूर

बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है यह बात एक बार फिर से पटना जिले के मसौढ़ी के रहने वाले तीसरी कक्षा के छात्र बॉबी राज ने सही साबित कर दी है. बॉबी भले ही तीसरी कक्षा में पढ़ता हो पर इसकी उम्र पर मत जाइए. इसकी याददाश्त इतनी अच्छी है कि इसे दसवीं तक के पाठ्यक्रम का गणित मुंह जुबानी याद है. इतना ही नहीं वह दसवीं तक के छात्रों को पूरी कुशलता के साथ पढ़ाता भी है. वह बड़े आसान तरीके से गणित के सूत्रों को सुलझा लेता है.

There is no dearth of talent in Bihar, once again Bobby Raj, a student of class III living in Masaurhi in Patna district, has proved it right. Bobby may be studying in third grade but don’t go by his age. His memory is so good that he remembers maths of upto class 10 syllabus. Not only this, he also teaches students up to class X with full efficiency. He solves the mathematical formulas in a very easy way.

Next Article

Exit mobile version