Loading election data...

VIDEO: पटना के गांधी मैदान में उमड़ी पुस्तक प्रेमियों की भीड़, देखिए कौन सी किताब बनी लोगों की पसंद

Patna Book Fair: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में पुस्तक प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां लोगों ने अपनी पसंदीदा किताब को खरीदा है. पुस्तक मेले में कई प्रकाशकों की किताबें उपलब्ध थी. बताया जाता है कि मेले में करीब 12 लाख किताबों की बिक्री हुई है.

By Sakshi Shiva | December 13, 2023 8:37 AM

Patna Book Fair: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया. इसमें पुस्तक प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने जमकर किताबों की खरीदारी की है. युवाओं के बारे में दुकानदार बताते हैं कि उन्हें मोटिवेशनल किताबें अधिक पसंद आ रही है. इसके अलावा युवाओं ने भी बताया है कि उन्हें मोटिवेशनल किताबों के अलावा किस तरह की किताब पसंद है. गांधी मैदान में पुस्तक मेले में लोगों के लिए खाने की चीजें भी उपलब्ध थी. इसके अलावा सरकार की ओर से भी स्टॉल लगाए गए थे. इन स्टॉल के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा था. धार्मिक किताबों से लेकर स्वास्थ्य से जुड़ी किताबों को सभी पसंद कर रहे हैं. कंपटीशन की किताबें भी यहां खूब बिक रही थी. नीतीश कुमार व नरेंद्र मोदी जैसे राजनेताओं के ऊपर लिखी गई किताबों को भी सभी खूब पसंद कर रहे थे.

टिकट काउंटर पर लोगों की भीड़

पुस्तक मेले में पटना के जिलाधिकारी भी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. कई प्रकाशक मेले में पुस्तकों के दाम में छूट के साथ किताब बेच रहे थे. स्त्री नेतृत्व से जुड़ी किताबों को भी सभी ने खूब पसंद किया. कई साहित्कारों के पुस्तक का भी यहां विमोचन हुआ. आम लोग पुस्तक मेले को लेकर काफी उत्साहित नजर आए. लगभग सभी विषयों पर यहां बुक थी. इस कारण पुस्तक प्रेमी यहां बड़ी तादात में पहुंचे. टिकट काउंटर पर लोगों की भीड़ नजर आ रही थी. दुकानदारों ने बताया कि डिजिटल दुनिया में किताबों की बिक्री की क्या स्थिती है. इस वीडियो में देखिए कि खरीददार और दुकानदार पुस्तक मेले को लेकर क्या बताते हैं.

Next Article

Exit mobile version